जलौंध में दो विषैला सांप को किया गया रेस्क्यू

जलौंध में दो विषैला सांप को किया गया रेस्क्यू
इचाक प्रखंड के जलौंध गांव से शुक्रवार को दो विषैले सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। सर्प मित्र एवम् गोपाल आर्ट हजारीबाग द्वारा रेस्क्यू किया गया। एक सांप जलौंध गांव के अशोक मेहता के कुआं से तथा दूसरे सांप को बासुदेव राम के घर से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान सर्प मित्र एवम् गोपाल आर्ट ने बताया कि इस तरह के सांप बहुत कम देखने को मिलता है। कुछ जहरीले सांप मे न्यूरोटोक्सीन जहर पाया जाता है जो काफी घातक है। जिसके काटने के कुछ ही क्षणों में व्यक्ति की मौत हो सकती है। गोपाल किसी क्षेत्र से फोन कॉल आने पर सांप को पकड़ने निकल जाते हैं और पकड़ कर घने जंगलों में छोड़ देते हैं। सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित घने जंगलों में छोड़ कर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे। एम गोपाल आर्ट ने बताया कि गांव कस्बों के इलाके में आज भी जागरूकता की कमी के वजह से लोगों में मौतें हो रही है क्योंकि सांप काटने के बाद हॉस्पिटल ना ले जाकर लोग अंधविश्वास के शिकार होकर झाड़-फूंक तंत्र मंत्र पर ज्यादा विश्वास करते हैं। इसी वजह से मौत हो जाती है। सांपों को काटने से सुरक्षित बचने के लिए यूट्यूब चैनल के जरिए जागरूक कर रहे हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल एम गोपाल आर्ट के नाम से चला रहे हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए सांपों का कई वीडियो बना रहे है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...