किसानों को धान की कीमत देने की मांग

पैक्स से लिए गए धान की कीमत नहीं मिलने से किसानों में रोस
इचाक पैक्स के माध्यम से अक्टूबर-नवंबर में किसानों के द्वारा लिए गए धान की कीमत अभी तक किसानों को पूरी तरह से नहीं मिल पाई है। जिससे किसान काफी चिंतित एवं परेशान हैं। उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश मेहता ने कहीं। श्री मेहता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक बार किसानों के लिए फिर धान का बीज एवं आलू की खेती लगाने का समय आ गया है और किसानों के पास पूंजी नहीं है। बहुत ऐसे किसान हैं जो धान की राशि नहीं मिलने के कारण हालात काफी दयनीय हो चुकी है। किसानों की बदहाली और भुखमरी को देखने वाला ना ही कोई विभाग के अधिकारी हैं और ना ही झारखंड की सरकार। इचाक कृषि क्षेत्र में हमेशा बेहतर करने का प्रयास किया है लेकिन विभाग की अनदेखी और सरकार की लापरवाही के कारण अब तक किसानों को धान की कीमत ना मिल पाना सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहा है। अगर सही समय पर पैक्स के माध्यम से किसानों के द्वारा लिए गए धान की कीमत मिल जाती तो किसानों को इस बरसात के मौसम में बदहाली के रास्ते से गुजरो नहीं पड़ता। उन्होंने झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा की ऐसी कोई अनहोनी घटना ना घटे इससे पहले किसानों को अविलंब धान की राशि का भुगतान करें। ताकि किसान राहत की सांस ले सके और समय पर धान का खेती एवं आलू का खेती कर सके।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...