छात्राओं पर पथराव मामले के छ: आरोपी गए जेल

छात्राओं पर पथराव मामले के 6 आरोपी गए जेल इचाक थाना क्षेत्र के उर्दू मकतब स्कूल के नजदीक सोमवार को ऑटो सवार होकर घर जा रही छात्राओं पर पथराव मामले के 6 नामजद अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भेजे गए अभियुक्तों में अरफान उर्फ अफान मल्लिक पिता खुर्शीद मल्लिक, मो नवाजिश पिता अली हसन, शमीम मल्लिक उर्फ साहिल उर्फ शमीम मल्लिक पिता सकील मल्लिक, मो अमान पिता मो एकराम, मो राजा उर्फ राजा हसन पिता मो मजहर, नजरे आलम पिता समस आलम सभी ग्राम दर्जी मोहल्ला निवासी का नाम शामिल है। बताते चले कि सोमवार की शाम परीक्षा देकर ऑटो से घर लौट रही 13 छात्राओं पर उर्दू मकतब स्कूल कुटुमसुकरी के पास विशेष समुदाय के मनचलों द्वारा पथराव किया गया था। इस बावत्त छात्रा के आवेदन पर इचाक थाना में कांड संख्या 115/22 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ 147, 341, 354, 323, 504, 506 भादवि एवम् 3 (1) (एस) एस्टी एससी के तहत अभियुक्त बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...