एस पी ने इचाक थाने में प्रहरी निगरानी प्रणाली एवं डीप बोरवेल का किया उद्घाटन

एस पी ने इचाक थाने में प्रहरी निगरानी प्रणाली एवं डीप बोरवेल का किया उद्घाटन
इचाक अभिषेक कुमार 8271821707
एसपी चौथे मनोज रतन ने बुधवार को इचाक थाना में व्यवसायियों के सहयोग से लगाया गया इचाक बाजार में सीसीटीवी कैमरा प्रहरी निगरानी प्रणाली एवं आरोग्यम हजारीबाग के सहयोग कराया गया डीप बोरवेल का उद्घाटन किया . इस दौरान एसपी ने प्रशिक्षु आईपीएस सह इचाक थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग के बिदाई समारोह में शामिल होकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए धन्यवाद दिया . प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग तीन महीने के लिए इचाक थाना में थाना प्रभारी के रूप में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया .
प्रशिक्षु के सम्मान में इचाक पुलिस , जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने शॉल , बुके समेत उपहार देकर सम्मानित किया .मौके पर डीएसपी राजीव कुमार , जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता , विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल , जिप सदस्य रेणु देवी , मुखिया अशोक कपरदार , नंदकिशोर मेहता , पूर्व मुखिया भागवत मेहता , निर्मल कुमार , डेगनारायण मेहता , पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह , भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सोनी , पसस विनय धवन , व्यवसाई सुरेश केसरी , संजय अग्रवाल , संजीत गुप्ता , वकील मेहता , पूर्व उपप्रमुख चंद्रदेव मेहता , राजेंद्र मेहता , अशोक मेहता , रविशंकर उर्फ भोला , एसआई राधेश्याम कुमार , आदित्य कुमार , बबलू कुमार , विनायक पांडेय , अभय कुमार , एएसआई साकेश सिंह , संजय यादव , मो सईद के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे ।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...