मनचलों द्वारा पत्थर चलाने पर मामला दर्ज, इचाक बाजार पुलिस छावनी में तब्दील

परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं पर मनचलों ने चलाई पत्थर, मामला दर्ज
इचाक अभिषेक कुमार प्रखंड में 11वीं की परीक्षा देकर वापस अपने घरों को लौट रही छात्राओं पर मनचले युवकों द्वारा पत्थर चलाए जाने से छात्राएं चोटिल हो गई। सभी छात्रा ऑटो पर सवार होकर घर जा रही थी। इस बीच ऑटो पर ताबड़तोड़ पत्थरबाजी होता देख चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह बच निकला और थाने को इसकी सूचना दी।जिसके बाद हरकत में आई इचाक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, मौके वारदात से तीन मनचलों को हिरासत में ली है। वारदात सोमवार शाम 6 बजे की है। चालक के मुताबिक ऑटो पर 13 छात्राएं सवार थी, जो अलौंजा गांव की रहने वाली बताई जाती है। सभी छात्राएं आदर्श इंटर कॉलेज के विद्यार्थी है।जो11वीं की परीक्षा देकर जीएम कॉलेज सेंटर से घर लौट रही थी। इसी बीच दर्जी मोहल्ला के समीप स्थित उर्दू मकतब स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे एक विशेष समुदाय के मनचले युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थर बाजी में छात्राएं चोटिल हो गई ।
इधर हिरासत में लिए गए मनचलों से पुलिस पूछताछ कर रही। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व कुछ मनचले भाग निकले। जिसकी पहचान करने में इचाक पुलिस जुटी है। मामला में शामिल तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है वहीं अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। पकड़ाए मनचलों के बाद इचाक की बिगड़ती माहौल को देख कर प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग ने इचाक बाजार को पुलिस चौकसी में बदल दिया। एसआई राधेश्याम कुमार, आदित्य कुमार, बबलू कुमार, एएसआई साकेश सिंह, संजय यादव पूरे बाजार की कमान संभाले हुए हैं। तथा आम जनमानस से अपील करते हुए कहा की अफवाहों पर ध्यान ना दे। लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की गई।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...