इचाक थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन

इचाक थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन
इचाक थाना परिसर में आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे इचाक पुलिस सहित 15 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्त दान करते हुए ऋषव गर्ग ने कहा कि पुलिस संवैधानिक कार्यों के साथ मानवीय प्रयास से हमेसा समाज के लिए कुछ न कुछ बेहतर करने का कोशिश करती है। रक्तदान महादान है जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान एक मानवीय अनुभूति है। इसके लिए युवाओं से अपील है कि रक्तदान शिविर का आयोजन प्रत्येक माह करे। रक्तदान करने वालों में आईपीएस ऋषव गर्ग, एसआई विनायक पांडेय, बबलू कुमार,राधे श्याम कुमार, अभय कुमार , आदित्य कुमार, पत्रकार सह लक्ष्य नववुयक संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, आदर्श युवा संगठन के गौतम कुमार आदि का नाम शामिल हैं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पसस मुकेश उपाध्याय, एएसआई साकेश सिंह, संजय यादव, मो सयीम, लोकनाथ सिंह , भगीरथ राम, अजय कुमार, रेड क्रोस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह,सनत सिन्हा समेत कई समाजसेवी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...