इचाक ब्लॉक में प्रमुख और उपप्रमुख कार्यालय का उद्घाटन

ब्लॉक परिसर में प्रमुख उपप्रमुख कार्यालय का उद्घाटन
इचाक अभिषेक कुमार प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रमुख और उपप्रमुख कार्यालय का उद्घाटन किया गया। प्रमुख पार्वती देवी और उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता ने अपने-कार्यालयों का उद्घाटन फीता काट व नारियल फोड़कर किया। गरिमामय पद आसीन करने के दौरान प्रमुख और उप प्रमुख ने कहा की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोक हित का कार्य करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे।
पंचायती राज अधिनियम के तहत हमें जो भी अधिकार मिला है उसका सदुपयोग कर इचाक की जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। मौके पर बीडीओ रिंकू कुमारी, पूर्व प्रमुख सरिता देवी, पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता,मुखिया रंजीत कुमार मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर राम ,भाजपा युवा नेता ओम प्रकाश मेहता, पंचायत समिति सदस्य मुकेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार मेहता, रिंकी देवी ,विक्की धवन, सरिता देवी, प्रमोद कुमार, के अलावा सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य और ब्लॉक कर्मी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...