विधायक ने जर्जर पथ के खिलाफ़ मिले सचिव से

बरकट्ठा विधायक ने ग्रामीण विकास और आरसीडी के सचिव से की मुलाकात
इचाक अभिषेक कुमार बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़कों की जर्जर स्तिथि के मद्देनजर विधायक अमित कुमार यादव ने ग्रामीण विकास और आरसीडी के सचिव से मुलाकात कर अनुशंसा पत्र सौपा। बरकट्ठा समेत अन्य क्षेत्रों के विषय वस्तु के साथ इचाक के जर्जर पथ की जानकारी सचिव को दी गई। जिसमे बताया गया कि इचाक के परासी से खैरा भाया डाढा तक सड़क निर्माण कार्य हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसका निर्णय 6 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया है। ससमय निविदा निष्पादित नहीं किए जाने के कारण पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका और पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर होती जा रही है। जिससे आम जनता के बीच भारी आक्रोश है। सचिव से मुलाकात के दौरान अविलंब निविदा को संपादित करते हुए जल्द कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...