क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन का हल्ला बोल

क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लिए गए कई निर्णय सरकार व प्रशासन के गलत नीति के खिलाफ खोला गया मोर्चा
इचाक अभिषेक कुमार 8271821707 क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक सिजुआ हाई स्कूल के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन सचिव राजेश कुमार मेहता व संचालन पूर्व प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता ने की। बैठक में पदमा,इचाक,बरकट्ठा व सदर प्रखंड के सैकड़ों उद्यमियों ने भाग लिया। व्यवसायियों ने प्रशासन के गलत नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि सरकार अपनी गलती का ठीकरा व्यवसायियों के माथे फोड़कर क्षेत्र के मजदूरो और व्यवसायियों को बेरोजगार बना दिया है। नेशनल पार्क इको सेंसेटिव जोन के अतिरिक्त 5 किलो मीटर अतिरिक्त रेडियस में आने वाले गांव को इको सेंसेटिव जोन में शामिल कर ग्रामीणों को बेघर करने की साजिश का मिलकर विरोध किया जाएगा। कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पीएलआई दायर है। जिसकी सुनवाई होना बाकी है। इससे पूर्व जिला टास्क फोर्स की टीम द्वारा महीनों से बंद क्रेशर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जिससे ना सिर्फ व्यवसायियों के व्यापार प्रभावित हुए हैं,बल्कि इस उद्योग में काम करने वाले हजारों मजदूर बेरोजगार हुए हैं। ऐसे में मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों ने कहा कि दूसरे राज्यों के तर्ज पर नियमों को लचीला करते हुए क्रेशर मेंस को उद्योग का दर्जा दिया जाए। ताकि इसमें काम करने वाले व्यवसायियों और मजदूरों को रोजी रोटी मिल सके। जिला प्रशासन और सरकार नीतियों के खिलाफ 1 जुलाई को सिझूआ स्कूल प्रांगण में बैठक रखी गई है। जिसमें बृहद पैमाने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आगामी बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, सांसद सह शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव, जय प्रकाश भाई पटेल, अम्बा प्रसाद, पूर्व सांसद बीपी मेहता, पूर्व विधायक जानकी यादव, मनोज यादव के अलावा पदमा इचाक,बरकट्ठा,जिला परिषद सदस्य और सदर के प्रमुख, उप प्रमुख,मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्यो के भाग लेने की जानकारी दी गई। इस दिन सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस पर भी बात ना बनी तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा। बैठक में सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, मुखिया चौहन महतो, उमेश प्रसाद मेहता, जिप सदस्य बसंत मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर राम, पूर्व प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, संतोष प्रसाद मेहता, प्रसादी मेहता, सुखदेव मेहता, मुरली मेहता, जय प्रकाश मेहता, अशोक मेहता, दीपक मेहता, संजय कुमार मेहता के अलावा जिले के क्रेसर माइंस के व्यवसायियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...