नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आजादी पखवारा के दौरान मैराथन दौड़ का आयोजन

सफल नशा मुक्ति अभियान बनाने को लेकर मैराथन दौड़ आयोजित
इचाक अभिषेक कुमार 8271821707 "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत आजादी पखवारा के दौरान रविवार की सुबह इचाक मोड़ से थाना तक मैराथन दौड़ का आयोजन प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में किया गया। नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के साथ ई - शपथ कार्यकर्म किया गया।
इस दौरान थाना के पुलिस कर्मी, प्रेस क्लब इचाक, तिरंगा क्लब छावनी के फुटबॉल खिलाड़ी, लक्ष्य नव युवक संघ के युवा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग नशा मुक्त भारत के मैराथन दौड़ में शामिल होकर जागरूकता अभियान में भूमिका निभाया। युवा वर्ग को संबोधित करते हुए आईपीएस श्री गर्ग ने कहा की नशा मुक्ति से स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों के साथ आम लोगों से नशा मुक्त जीवन जीने की अपील की। साथ ही नशा करता है खराब, मिलकर करो इसका बहिष्कार, पल भर नशा, जीवन भर सजा ही सजा जैसे आदि स्लोगन से पुलिस कर्मियों ने आम लोगों को नशा मुक्त समाज की स्थापना में सहयोग करने की अपील करते हुए लोगो को सामूहिक शपथ दिलाई गई।
दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सुजीत कुमार यादव, सुमित कुमार यादव, संदीप कुमार, यीशु, सुभाषिनी, पूर्णिमा, सलोनी, रिंकी समेत पांच युवा और युवती को बूट जूता और मौजा दे कर इचाक थाना की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर एस आई राधेश्याम,विनायक पाण्डेय, आदित्य कुमार, एएसआई साकेश सिंह, निराला, मो सईंम, फुटबॉल कोच मनोज राम, आरएसएस के संदीप सोनी, दीपक अग्रवाल, रंजित ठाकुर, परासी उप मुखिया बलराम कुमार, वार्ड सदस्य टिंकू कुमार, योग पीठ के डॉ प्रमोद कुमार, लक्ष्य नव युवक संघ से दीपक कुमार, प्रेम कुमार, गुंजन, शुभम, छोटू, मोनू, अंकित समेत सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...