क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक, न्यायलय पर जताया भरोसा

क्रेशर माइंस वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक, न्यायलय पर जताया भरोसा
अभिषेक कुमार इचाक, इको सेंसेटीव जोन अंतर्गत पड़ने वाले 218 गांव के ग्रामीण एवं क्रेशर माइंस व्यवसाय संघ से जुड़े सदस्यों की बैठक सिझुवा हाई स्कूल ग्राउंड में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता क्रेशर माइंस एसोसिएशन के जिला सचिव प्रसादी मेहता और संचालन राजेश कुमार मेहता ने की। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, क्रेशर माइंस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सह मुखिया चौहन महतो, मुखिया उमेश प्रसाद पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता के अलावा कई लोग मौजूद थे। बैठक में सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा इचाक, बरकट्ठा, पदमा और दारू प्रखंड अंतर्गत संचालित क्रेशर पर बुलडोजर चलाने की घटना का निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि क्रेशर एवं पत्थर व्यवसाय के बंद होने से जहां क्षेत्र में बेरोजगारी का आलम है। वही कोरोना काल में वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को जीविकोपार्जन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। संघ के सदस्यों ने कहा कि 218 गांव को इको सेंसेटिव जोन में लाने से कुएं की खुदाई, नाली निर्माण, बोरिंग, भवन निर्माण, सड़क निर्माण समेत अन्य कई तरह के निर्माण कार्यों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।जिसके चलते आने वाले समय में 218 गांव के ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। जिसके लिए ग्रामीणों एवं व्यवसाई के बीच समन्वय स्थापित कर आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। लोगों ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों के कारण करोड़ों रुपया की लागत से खड़ा किया गया व्यवसाय को प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया, जिसके कारण बैंक एवं साहूकार से कर्ज लेने वाले व्यवसायियों के समक्ष संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में पीआईएल के माध्यम से सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। दर्ज पीआईएल के बाद लोगो ने न्यायलय पर भरोसा जताया है। सरकार और प्रशासन के द्वारा गलत नियमावली के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनाने पर विचार किया गया। बैठक में संतोष प्रसाद मेहता, जय प्रकाश मेहता, दीपक कुमार मेहता के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...