सीएचसी इचाक में जनसंख्या नियंत्रण पर कार्यक्रम

सीएचसी इचाक में जनसंख्या नियंत्रण पर कार्यक्रम
इचाक विश्व जनसंख्या दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों को बारी बारी से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, प्रमुख पार्वती देवी और मुखिया अशोक राम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलू रानी, मानव विकास संस्था सचिव बीरबल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ ओमप्रकाश और संचालन दयाल प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा आज विश्व जनसंख्या दिवस है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करना है ताकि बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाया जा सके। साथ ही कहा की इस कार्यक्रम में सबों को अपनी भूमिका और उत्तरदायित्व निभानी होगी। चिकित्सा प्रभारी डा ओमप्रकाश ने कहा की विश्व जनसंख्या दिवस कई वर्षो से चल रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बढ़ते जनसंख्या पर विराम लगाना है। इसके लिए सही उम्र में शादी, शादी के दो वर्ष बाद पहला बच्चा और एक बच्चे के तीन वर्ष के बाद ही दूसरा बच्चा हो और उसके बाद रोक हो। इसके लिए परिवार नियोजन, कॉपर टी, गर्भ निरोधक अपना कर बढ़ते जनसंख्या पर विराम लगा सकते है। सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता ने कहा की आज तेजी से बढ़ती जनसंख्या देश के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
इसलिए इस पर रोक बहुत जरूरी हो गया है। प्रमुख पार्वती देवी ने कहा की हम दो हमारे दो के सिद्धांत को अपना कर ही बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगा सकते है। सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा की अभी भी लोग बेटे की चाहत में कई बच्चे पैदा कर लेते है जो जनसंख्या वृद्धि का एक कारण है। मानव विकास संस्था के सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा की लोगों को जागरूक कर के ही बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगा सकते हैं। मौके पर मुखिया अशोक राम, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर दास, बीपीएम अनिता तिर्की, अकाउंटेंट रत्नेश सिंह, केमिस्ट रमेश गुप्ता, संत कुमार समेत एएनएम और सहिया साथी उपस्थित थी

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...