प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यो की बैठक संपन्न

प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति पहली बैठक संपन्न,चुने गए चार मुखिया
इचाक .प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता नवनिर्वाचित प्रमुख पार्वती देवी एवं संचालन बीडीओ रिंकू कुमारी ने किया .बैठक का शुभारंभ परिचय सत्र से शुरू हुआ। इस दौरान एक वर्ष के लिए पंचायत समिति की मासिक बैठक में शामिल होने वाले चार मुखिया का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया। जिसमें परासी पंचायत के मुखिया अशोक कपरदार, गोबरबंदा मुखिया रंजीत कुमार, डाढा की मुखिया सुनीता देवी एवं देवकुली पंचायत की मुखिया मंजू देवी चुने गए। इसके पश्चात बैठक की कार्यवाई शुरू हुई। प्रमुख पार्वती देवी एवं उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार ने विभाग के अधिकारियों से मौजूदा स्थिति के बारे में समीक्षा की। बीडीओ रिंकू कुमारी ने पंचायत समिति के संचालन एवं बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद सभी विभाग के अधिकारियों ने अपनी बातों को रखा।
बैठक मे सीडीपीओ नीलू रानी , बीएओ बिनोद कुमार रवि, बीपीएम रंजित कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ धूलमु , सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता , विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल , बीपीओ राजीव कुमार , पसस मुकेश उपाध्याय, केदार मेहता , सरस्वती देवी , बीना देवी , सारो देवी , कमली देवी , उर्मिला देवी , विनय कुमार धवन , प्रदीप मेहता , कुलदीप मेहता , महेंद्र पांडेय , रेणु देवी समेत सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...