तिरंगा से लिपटा हुआ शव देख कर रो पड़ा पूरा क्षेत्र

इचाक निवासी एसएसबी जवान की मौत, तिरंगा से लिपटा शव देखते ही फफक पड़े ग्रामीण
एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल
इचाक अभिषेक कुमार,। सशस्त्र सीमा बल में तैनात जवान सुभाष मेहता का शव पैतृक गांव बरका कला पहुंचते ही ग्रामीण शोकाकुल हो गए। जवान के मौत की खबर शुक्रवार को सुभाष के घर पहुंचते ही रिश्तेदारों और आसपास के ग्रामीणों का आने की सिलसिला शुरू हो गया था।ताबूत में पैक तिरंगा लिपटा शव को देखते ही लोगों फफक पड़े। कमाऊ पुत्र के शव पहुंचते ही मृतक सुभाष की मां शांति देवी, बहन सुष्मिता कुमारी , भाई गौतम कुमार, बबलू मेहता के बिलाप से वहां मौजूद लोग रो पड़े । शव के साथ आए एसएसबी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बरकाकला मुक्तिधाम पर मृतक जवान के पिता रामेश्वर प्रसाद मेहता ने अपने बड़े पुत्र सुभाष को मुखाग्नि देते हुए रो पड़े। एसएसबी में सुभाष की भर्ती 19 अप्रैल 2021 को हुई थी। वह आसाम के तेजपुर एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा था । उसकी शादी गांव के ही प्रियंका कुमारी के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी। गर्भवती प्रियंका पति के शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रो पड़ी। जिसे देखते ही वहां मौजूद हजारों महिला पुरुष की आंखों से आंसू बहने लगे। सुभाष के पिता ने बताया कि तीन भाइयों में सुभाष बड़ा था।जो अकेला घर का कमाऊ सदस्य था।सुभाष के दोनों छोटे भाई पढ़ाई लिखाई में लगे हैं।कमाऊ बेटे के गुजर जाने से घर वालों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है ।
फाईल फोटो शव के साथ असम तेजपुर ट्रेनिंग सेंटर से बरका कला गांव पहुंचे एसएसबी के सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार दास और रांची के मंटू कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह परेड के बाद सुभाष बैरिक में गया वहां से लौटने के बाद चाय के साथ ब्रेकफास्ट लिया। ट्रेनिंग के दौरान कुछ जवानों को शारीरिक परेशानी थी। जिसका इलाज के लिए 15,20 जवानों को चिन्हित किया गया था। जिन्हें विभाग के एंबुलेंस से सियालकोट हॉस्पिटल जाना था। चिन्हित जवान वाहन में सवार हो गए। किंतु सुभाष को वाहन में नहीं देख खोजबीन शुरू की गई। इस क्रम में जवानों ने देखा कि दो तीन बैरेक के बाद उसका शव गमछे के सहारे पंखे से लटका हुआ। सुभाष की लटकते शव को देख साथियों ने शोरगुल किया। जिसके बाद तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया।
शव यात्रा में ये लोग हुए शामिल शव यात्रा मे सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता, प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, पूर्व विधायक जानकी यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, मुखिया सिकंदर कुमार, राम जन कुमार, पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता, आदर्श युवा संगठन के गौतम कुमार मेहता, पूर्व मुखिया झमन रजक, झामुमो के मनोहर राम, दिगंबर मेहता, भाजपा के ओम प्रकाश मेहता के अलावा बरकाकला दरिया रतनपुर मनाई हंसेल आदि गांव के हजारों महिला मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...