Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
सिगमा सक्सेस प्वाइंट ने मनाया स्थापना दिवस
कोचिंग का दसवां स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
इचाक
प्रखंड अंतर्गत बड़ा अखाड़ा के समीप संचालित सिगमा सक्सेस प्वाइंट में दसवां स्थापना दिवस सह विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परासी मुखिया अशोक कपरदार और संचालन शिक्षक निरंजन प्रजापति ने की।
इस अवसर पर जैक द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया अशोक कपदार एवं पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष गौतम नारायण सिंह ने कहा कि इचाक शिक्षा का हब बन चुका है। प्रखंड के विद्यार्थी गांव से निकलकर शहर में उच्च शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं। उनके लगन और मेहनत का परिणाम है, कि इचाक के होनहार छात्र छात्राएं कई ऊंचाइयों को छूने में सफल हो रहे हैं। वक्ताओं ने विद्यार्थियों और शिक्षक के लग्न एवं मेहनत का सराहना करते हुए बुलंदियों तक पहुंचने में सहयोग का भरोसा दिया।
मौके पर 12 वीं की परीक्षा में कॉमर्स के प्रखंड टॉपर मानसी कुमारी एवं आर्ट्स में रितिक कुमार तथा मैट्रिक में टॉप रहे करिश्मा कुमारी को मेडल से सम्मानित किया गया। निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि संस्थान द्वारा गरीब छात्र-छात्राओं को कई सुविधाएं प्रदान की जाती है।जिसका परिणाम है कि कमजोर परिवार से आने वाले विद्यार्थी भी संस्थान के सहयोग से उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं ।मौके पर पत्रकार सह लक्ष्य नव युवक संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, अधिवक्ता रानू कुमार, राजेंद्र ठाकुर, गणेश कुमार ,शोभा देवी , नैना कुमारी, रितिक कुमार के अलावा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment