कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू

कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू, इचाक में जय माता दी कि लगे जयकारे
इचाक, अभिषेक कुमार। शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार को प्रखंड के प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर, चंपेस्वरी मंदिर, नया व पुराना दुर्गा मंडा, भगवती मठ, लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा अखाड़ा, महावीर स्थान मंगुरा, चंदा, पोखरिया, देवकुली मंडप, दरिया मंडा, दुर्गा नगर इचाक मोड़ समेत विभिन्न पुजा स्थलों में कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरु हो गया। इस मौक़े पर परासी स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मन्दिर बड़ा अखाड़ा और भगवती मठ से गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे 501 महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया।
कलश यात्रा प्रातः आठ बजे अपने पूजा स्थल से निकल कर परासी से मोदी मोहल्ला, नया काली मंडा, लहेरी मुहल्ला, इचाक बाजार, खत्री मोहल्ला होते हुए सूर्यमंदिर पंहुचा। इस दौरान "जय माता दी" और "जय श्री राम" के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। बड़ा अखाड़ा में महंत विजयानंद दास और भगवती मठ में आचार्य ब्रह्मदेव पाण्डेय के नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोचारण के बाद महिलाओं ने कलश में जल भरकर धनगरपाला होते हुए पुनः बड़ा अखाड़ा एवम् भगवती मन्दिर परिसर पहुंचा। विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई। इसी के साथ क्षेत्र के सर्व मंगलकामना करते हुए विधिवत पूजन प्रारंभ हुआ।
इस दौरान सचिदानंद अग्रवाल, प्रकाश राम चंद्रवंशी, गोपाल पाण्डेय, राजेश कपरदार, गजेंद्र प्रजापति, सच्चू सिंह, जितेंद्र पाठक, विक्की धवन, महेंद्र पांडेय, नंदू राम, नीलू भारती, बिंदिया देवी, रूबी देवी, सोनी देवी, सपना देवी, मंजू देवी, अमन कुमार, सरिता देवी, रागिनी कुमारी, चंद्रप्रभा देवी, भवानी वैद्य, भुनेश्वर साव भंडारी, चंदन पांडेय, करण कुमार, देवशरण पांडेय समेत कई श्रधालुओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...