Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू
कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू, इचाक में जय माता दी कि लगे जयकारे
इचाक,
अभिषेक कुमार।
शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार को प्रखंड के प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर, चंपेस्वरी मंदिर, नया व पुराना दुर्गा मंडा, भगवती मठ, लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा अखाड़ा, महावीर स्थान मंगुरा, चंदा, पोखरिया, देवकुली मंडप, दरिया मंडा, दुर्गा नगर इचाक मोड़ समेत विभिन्न पुजा स्थलों में कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरु हो गया। इस मौक़े पर परासी स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मन्दिर बड़ा अखाड़ा और भगवती मठ से गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे 501 महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया।
कलश यात्रा प्रातः आठ बजे अपने पूजा स्थल से निकल कर परासी से मोदी मोहल्ला, नया काली मंडा, लहेरी मुहल्ला, इचाक बाजार, खत्री मोहल्ला होते हुए सूर्यमंदिर पंहुचा। इस दौरान "जय माता दी" और "जय श्री राम" के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। बड़ा अखाड़ा में महंत विजयानंद दास और भगवती मठ में आचार्य ब्रह्मदेव पाण्डेय के नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोचारण के बाद महिलाओं ने कलश में जल भरकर धनगरपाला होते हुए पुनः बड़ा अखाड़ा एवम् भगवती मन्दिर परिसर पहुंचा। विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई। इसी के साथ क्षेत्र के सर्व मंगलकामना करते हुए विधिवत पूजन प्रारंभ हुआ।
इस दौरान सचिदानंद अग्रवाल, प्रकाश राम चंद्रवंशी, गोपाल पाण्डेय, राजेश कपरदार, गजेंद्र प्रजापति, सच्चू सिंह, जितेंद्र पाठक, विक्की धवन, महेंद्र पांडेय, नंदू राम, नीलू भारती, बिंदिया देवी, रूबी देवी, सोनी देवी, सपना देवी, मंजू देवी, अमन कुमार, सरिता देवी, रागिनी कुमारी, चंद्रप्रभा देवी, भवानी वैद्य, भुनेश्वर साव भंडारी, चंदन पांडेय, करण कुमार, देवशरण पांडेय समेत कई श्रधालुओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment