कुरहा निवासी दिलीप का हरियाणा में हुई हत्या के बाद पुलिस ने बरामद की कार

व्यवसायी दिलीप की क्रेटा कार को पुलिस ने किया बरामद
इचाक . अभिषेक कुमार। इचाक थाना क्षेत्र के कुरहा गांव के व्यवसाई दिलीप मेहता 46 वर्ष (पिता स्वर्गीय मदन महतो )की हत्या अपराधियों ने हरियाणा राज्य के रेवाड़ी में कर दी. पैतृक गांव कुरहा शमशान घाट में उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया . मुखाग्नि इकलौता पुत्र शुभम मेहता ने दी . 25 सितंबर की रात शव पहुंचते ही कुरहा गांव का माहौल गमगीन हो गया . इधर हरियाणा की पटौती थाना पुलिस ने मृतक दिलीप का करैता कार DL 10 सीएन 0152 को गुड़गांव से बरामद कर लिया है .मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि उसके पति दिलीप मेहता करीब 20 वर्ष से दिल्ली में रह रहे हैं मेरा मकान दिल्ली के माधीपुर , जे जे कॉलोनी में है . जहां पुत्री अनिता मेहता , सुषमा मेहता , मुस्कान मेहता एवं पुत्र शुभम मेहता के साथ रहती हूं . उसने बताया कि दिलीप की हत्या अपराधियों ने 22 नवंबर की चार बजे शाम हरियाणा के रेवाड़ी विजनेश कार्यालय से किया फिर मेरे पति से अपराधियों ने जबरन 9 लाख रुपए मंगवाया . पैसे लेने के बाद भी अपराधियों ने मेरे पति की हत्या कर दी . मेरे पति के जेब में 50 हजार रुपए नकद थे गले में चैन एवं अंगुली में सोने का अंगूठी थी .जिसका पता नही चल सका है . दिलीप मेहता की हत्या के बाद से पत्नी सरिता देवी , चारो बच्चे , माता मो गंदवा देवी , भाई कामेश्वर मेहता समेत पूरे परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है . पीड़ित परिवार से मिलने सोमवार मो जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता , भाजपा नेता बटेश्वर मेहता मिलने पहुंचे एवं परिजनों को सांत्वना दिया .
परिजनों ने बताया कि मृतक हरियाणा राज्य के रेवाड़ी में वह अपना व्यवसाय चलाने को लेकर कार्यालय खोल रखा था . उसका अपना तेल का चार टैंकर एवं दो टैंकर पार्टनरशिप में था. सभी गाड़ियां हरियाणा में चलती थी जिस कारण वह रेवाड़ी में कार्यालय बनाया था . वहीं रहकर अपना व्यवसाय संभालता था ।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...