भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
इचाक, अभिषेक कुमार। इचाक थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है घटना में प्रथम पक्ष से एक महिला के घायल होने की सूचना है।जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सदर पुलिस महिला और उसके परिजनों का फर्द बयान कलम बद्ध कर चुकी है। वहीं दूसरे पक्ष से भी एक युवक के घायल बताया जा रहा है। मामले में किसी पक्ष की ओर से इचाक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।घटना के बाबत द्वितीय पक्ष के प्रदीप मेहता ने बताया कि, उक्त भूमि पर पूर्व से ही 144 का मामला चल रहा है।मैं हुलास महतो की पत्नी मंजू देवी से 19 डिसमिल जमीन डिड लिया हूं। जिस पर मकान बना हुआ है। जिसमें खाद बीज आदि का भंडारण है। सोमवार की सुबह अपने पुत्र के साथ खाद निकालने पहुंचे तो देखा कि मेरे दीवाल की साइड में धनेश्वर महतो के द्वारा बुनियाद के बगल में खुदाई कर दी गई है जिसमें डस्ट भर रहा था इसी बीच धनेश्वर के पत्नी ने गाली गलौज करते हुए मेरे पुत्र पर पत्थर से प्रहार कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनेश्वर महतो की पत्नी को भी चोट आई है।जिसका इलाज हजारीबाग में किया जा रहा है।घटना सोमवार नौ से दस बजे की बताई जा रही है।घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...