इचाक में ग्रामीणों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग ने लगाया प्राथमिक चिकित्सा कैंप
अभिषेक कुमार। जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड पारा मेडिकल एंड नर्सिंग स्कूल और जीएम फार्मेसी एंड नर्सिंग कॉलेज,इचाक और जीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के छात्र-छात्राओं के द्वारा इचाक प्रखंड के परासी पंचायत भवन और पुराना इचाक पंचायत भवन में प्राथमिक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।जिसमे दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन पुराना इचाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोला प्रसाद,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रंजीत कुमार, विकी गिरी और प्रकाश कुमार, महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने किया। इस चिकित्सा शिविर में प्रखंड के सैकड़ों लोगों स्वास्थ्य जांच की गई जिसके अंतर्गत उनके रक्तचाप डायबिटीज चेक अप पल्स चेक मानव शरीर का तापमान एवं उम्र के अनुरूप वजन, हृदय जांच किया गया। लोगों को बीमारियों से निजात दिलाने के उपाय बताया गया। तथा प्राथमिक उपचार से संबंधित उपयोगी दवाइयां प्रदान की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में महाविद्यालय के फार्मेसी के छात्र-छात्राओं एवं पारा मेडिकल के विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं में अंकू कुमारी अंजली कुमारी दयानंद कुमार यादव ज्योति कुमारी मनीषा कुमारी चंदन कुमार अपूर्व कुमार का योगदान रहा।
इस कार्यक्रम को को सफल बनाते हुए प्राचार्य नीतू सिन्हा ने मानव से संबंधित जितने भी रोग उत्पन्न हुए हैं उनका घरेलू समाधान किया जा सकता है इसके बारे में उन्होंने बतलाया। कार्यक्रम को सफल बनाने वाले लोगों मोहन कुमार काजल कुमारी श्वेता कुमारी उज्जवल कुमार डॉक्टर आलोक राय उमेश गुप्ता प्रमुख थे।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के उपलक्ष पर संस्थान के सचिव विनय कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य इचाक के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सचेत करना है साथ ही साथ इचाक के नव युवकों को चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कैरियर निर्माण करना है इसके लिए हम फार्मेसी कॉलेज पारा मेडिकल स्कूल तथा स्वास्थ्य शिविर और अन्य गतिविधियां कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...