इचाक पहुंच कर लोकपाल ने मनरेगा दस्तावेजों का जांच किया

लोकपाल ने करियातपुर में मनरेगा दस्तावेजों का किया जांच
इचाक . अभिषेक कुमार। मनरेगा लोकपाल तापेश्वर कुमार शनिवार को इचाक प्रखंड का दौरा किया .वहां बीपीओ राजीव आनंद से योजनाओं की जानकारी लिया .
इसके बाद करियातपुर पंचायत पहुंचे . वहां पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य संबंधी दस्तावेजों की जांच किया . लोकपाल तापेश्वर कुमार ने बताया कि करियातपुर पंचायत में मनरेगा दिवस का पंजी दुरुस्त नहीं पाया गया . टीसीबी एवं मेढबंदी संबंधी दस्तावेजों की जांच कर नियम संगत निर्माण कार्य करवाने एवं मजदूरों की मजदूरी का भुगतान समय पर करने का सुझाव दिया . मौके पर मुखिया मोदी कुमार , कनीय अभियंता सुनील मेहता , पंचायत सचिव निसार अली , रोजगार सेवक एवं बीएफटी मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में

शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...