मोनिका को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग करूंगा - जयसवाल

मोनिका के परिजनों से मिले सदर विधायक मनिष जसवाल
इचाक, अभिषेक कुमार। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर की किस्त का पैसा नही देने पर बीते 15 सितंबर को किसान की गर्भवती बेटी पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दी और वहां से भाग गए। मामला इचाक थाना क्षेत्र के सिझुवा गांव का है। जहां के एक दिव्यांग किसान मिथलेश मेहता ने महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से खेती के लिए किस्त पर ट्रैक्टर लिया था। मगर उसे कहां पता था की यही ट्रैक्टर उसकी बेटी के मौत का कारण बन जायेगी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के खिलाफ आक्रोश है। इस घटना को लेकर सदर विधायक मनीष जसवाल ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की । साथ ही परिजनों को ढाढस बनवाया। बताते चलें परिजनों से मिलकर उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जो भी दोषी गिरफ्तार नहीं हुए है उन्हें जल्द गिरफ्तारी करने को लेकर उपायुक्त एवं एसपी से मिलकर गिरफ्तार करने की बात करुंगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दुख की घड़ी में पार्टी तथा मैं आप सबों के साथ हु। जब भी हमारी जरूरत पड़े मैं हमेशा साथ दूंगा । मौके पर प्रमुख पार्वती देवी, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ,मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत मेहता, पूर्व प्रमुख चंद्रदेव मेहता ,मुखिया चौहान महतो, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर कुमार दास, राजेंद्र मेहता, कामेश कुमार, खेलकूद प्रतिनिधि बंटी तिवारी, भाजपा कार्यकर्ता जयप्रकाश उर्फ़ जेपी, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी मौजूद थे।
बताते चलें कि मृतका के पिता ने बताया कि घटना के 2 दिन पूर्व कंपनी के साथ ₹120000 में सेटलमेंट कर ली गई थी जिसे मुझे अब 18 सितंबर को पेमेंट करना थ लेकिन 15 सितंबर को ही कंपनी के रिकवरी एजेंटों द्वारा घर के बगल पेट्रोल पंप में खड़े मेरे ट्रैक्टर को ले जाने लगे जब हम दोनों ने रोकने की कोशिश की तो अपने आपको एरिया मैनेजर बताते हुए कहा कि हट जाओ नहीं तो गाड़ी चढ़ा देंगे इसी बीच ट्रैक्टर पर बैठे ड्राइवर ने मेरी बेटी पर चाढाते हुए पार कर दिया जिससे मेरी पुत्री की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...