सांख्यिकी पदाधिकारी ने भदई मक्का की कटाई का किया निरीक्षण

सांख्यिकी पदाधिकारी ने इचाक के फसलों का किया निरीक्षण
जिला संखियकी पदाधिकारी, हजारीबाग श्री ज़ेवियर मिंज के उपस्थिति मे ईचाक प्रखण्ड के ग्राम रूद मे भूनेश्वर साव पिता स्व0 रुपचन्द साव तथा प्रकाश कुमार पिता जगेश्वर साव का प्लाट मे भदई मकई फसल कटनी प्रयोग संपन्न किया गया। कटनी प्रयोग का आकार 10 x 5 मीटर के कट साइज मे किया गया। ज़िला संखियकी पदाधिकारी द्वारा कृषकों एवं कटनी प्रयोग मे शामिल कर्मियो/पदाधिकारी को झारखण्ड फसल राहत योजना के अंतर्गत फसल कटनी प्रयोग की महता एवं इसके आवश्यकता पर बल दिया । कटनी प्रयोग मे ज़िला स्तर से कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक राहुल कुमार पासवान, अमरनाथ गुप्ता एंव प्रखण्ड स्तर से प्रखण्ड संखियकी पदाधिकारी महेलाका, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार रवि एवं जनसेवक इन्दु शेखर प्रसाद , विजय सिंह आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...