अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्यवाई

बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त , पुलिस ने चालक को भेजा जेल इचाक, अभिषेक कुमार। अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रेक्टर से बेचने जा रहे कारोबारियों के खिलाफ इचाक अंचल अधिकारी मनोज कुमार महथा ने पुलिस बल के साथ शनिवार को छापामारी किया . इस दौरान इचाक बाजार से सटे दर्जी मोहल्ला के समीप से बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त कर तीनों चालक को गिरफ्तार किया गया . सीओ के निर्देश पर बालू लदा तीनो ट्रैक्टर को थाना में लाकर ट्रेक्टर मालिक एवं चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए तीनो चालकों को इचाक पुलिस ने जेल भेज दिया .जेल भेजे गए चालको में अलौंजा कला गांव निवासी रंजित कुमार पिता नारायण मेहता, आनंद कुमार मेहता पिता कृष्ण प्रसाद मेहता, दिलीप कुमार मेहता पिता महेंद्र प्रसाद मेहता शामिल है . छापामारी दल में थाना प्रभारी धनंजय सिंह एवं जिला सशत्र बल के जवान शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...