Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
फाइनेंस कंपनी ने युवती की ली जान, आक्रोश
ट्रैक्टर से कुचलने से हुई युवती की मौत के बाद महेंद्रा फाइनेंस कार्यालय के रख परिजनो ने जताया विरोध
इचाक,
अभिषेक कुमार।
रांची पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ गांव के पास ट्रेक्टर इंजन के चपेट में आने से युवती मोनिका कुमारी (21 वर्ष )पति कुलदीप कुमार मेहता ग्राम डुमरौंन निवासी की हुई मौत के बाद परिजन अक्रोशित हैं. शुक्रवार सुबह को मृतक युवती के शव को परिजनों ने महिंद्रा फाइनेंस के हजारीबाग स्थित ( पुलिस लाइन गेट के सामने) कार्यालय के समक्ष रख विरोध जताया , परिजन मृतिका मोनिका के आश्रित को 20 लाख का मुआवजा देने एवं ट्रेक्टर का एनओसी तत्काल देने की मांग कर रहे थे . वहां पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता , जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर कुमार दास , उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार , मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता , चोहन महतो , पूर्व उपप्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता , परिजन समेत सैकड़ों लोग पहुंचे . पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि फाइनेंसर, फाइनेंस कर्मी समेत चारों लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए अविलंब गिरफ्तारी की मांग की . सूचना पाकर डीएसपी राजीव कुमार दल बल के साथ पहुंचे . फाइनेंस कंपनी के मालिक समेत सभी दोषी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार जेल भेजने के आश्वासन के करीब दो घंटे बाद परिजन शव के साथ इचाक के पैतृक गांव डुमरौंन पहुंचे , इसके बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया . महिलाओं की चीत्कार से गांव दहल उठा . इसके बाद मृतक युवती मोनिका के शव को डुमरौंन शमशान घाट में अग्नि संस्कार किया गया . मुखाग्नि ससुर झमन महतो ने दिया .
माता पिता समेत परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल _
इचाक . मृतक के पिता मिथलेश प्रसाद मेहता , माता रेखा देवी , पति कुलदीप कुमार , सास गिरजा देवी , बहन मनीषा ,भाई हिमांशु कुमार , सुधांशु कुमार समेत परिवार के सभी सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है .
रिम्स रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई .घटना गुरुवार दोपहर को घटी .
---------------------------------------------------------------------
कैसे घटी घटना _ मृतक महिला के पिता सिझुआ गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद मेहता ने वर्ष 2018 में महिंद्रा फाइनेंस से ट्रेक्टर खरीदा था , छह किस्त जमा नहीं करने के कारण फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने सिझुआ भारत पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रेक्टर को गुपचुप तरीके से गुरुवार दोपहर को ले जाने लगे . सूचना मिलने पर मिथिलेश मेहता ने अपनी बेटी मोनिका कुमारी को साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर पीछा किया एवं बरियथ के पास ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया , इस दौरान फाइनेंस कंपनी के मैनेजर बैगन आर कार संख्या jh 02 बीडी 5605 से उतरकर ट्रेक्टर को बढ़ाने का इशारा किया, इसी बीच ट्रेक्टर का पहिया युवती के कमर पर चढ़ गया जिससे मोनिका घायल हो गई . आनन फानन में घायल युवती को एचएमसीएच हजारीबाग ले गए . जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए घायल रिम्स रेफर कर दिया , रामगढ़ के नजदीक युवती ने दम तोड दिया , युवती की मृत्यु की खबर सुनते ही ससुराल डुमरौंन एवं मायके सिजुआ गांव के ग्रामीण शोक में डूब गए समाचार लिखे जाने तक युवती के शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में डटे थे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment