सांसद खेल (फुटबॉल) महोत्सव पर बनी रणनीति

सांसद खेल महोत्सव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में बतौर अतिथि कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का पुत्र कुमार मयंक उपस्थित हुए। इस दौरान सांसद खेल ( फुटबॉल )महोत्सव को सफल बनाने की रूपरेखा तय की गई। जिसमें इचाक की कुल 16 टीम को शामिल किया गया। पूर्वी मंडल से छ: एवं पश्चिमी मंडल से छ: तथा दारू, टाटीझरिया के 6 पंचायतों से टीम को लिया गया है। इन्हीं टीमों के प्रदर्शन के बाद एक विजेता टीम चुना जाएगा। जो विधानसभा स्तरीय मैच में खेलने का अवसर प्राप्त करेगा। विधानसभा में विजय होने वाला टीम लोकसभा स्तर पर मैच में भागीदार बनेगा। सांसद खेल महोत्सव में भागीदारी निभाने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी दिया जाएगा। वही पंचायत स्तर से लोकसभा तक सफर करने वाले चैंपियन टीम को विशेष आकर्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन इचाक के चार खेल मैदान में किया जाएगा। जिसमें कुटुमसुकरी स्टेडियम, बोधीबागी मैदान, देवकुली एवं झरपों फुटबॉल मैदान का स्थल शामिल है । फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन माननीय सांसद अन्नपूर्णा देवी के कर कमलों से किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी उनके पुत्र कुमार मयंक ने दी। मौके पर सांसद के प्रेस सलाहकार अरविंद कुमार पांडे, सांसद प्रतिनिधि शिव प्रसाद उर्फ सुनील कुमार मेहता, भागवत प्रसाद मेहता, हरिहर मेहता, रजनी शर्मा, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, मुखलाल मेहता, निरंजन मेहता, शंकर सिंह, उमेश गिरी, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, राजेश अग्रवाल, निशित नारायण सिंह, सुनील तलवार, नरेश मेहता, नवलेश कुमार, सत्येंद्र पाण्डेय, मनोज सोनी, यदुनाथ मेहता, मनोज राम, संतोष यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...