Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
ज्वेलरी दुकान से सेंधमारी कर चोरी की घटना को दिया अंजाम
ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों ने जेवर समेत नगद ले उड़े
इचाक,
अभिषेक कुमार।
इचाक थाना क्षेत्र के कुटुमसुकरी चौक स्थित महेश ज्वेलरी दुकान से अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना गुरुवार की रात घटी। जिसकी सूचना शुक्रवार के अहले सुबह ग्रामीणों के हो हल्ला के बाद दुकान संचालक को मिली। इस बाबत भुक्तभोगी परासी निवासी महेश प्रसाद सोनी ने थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सोना चांदी के ज्वेलरी दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया गया है। चोरी गए सामान में चांदी डेढ़ किलो, सोना 15 ग्राम तथा नगद करीबन ₹ दस हजार शामिल है।
*चोरों ने 10 इंच छेनी के औजार से दिया घटना को अंजाम*
---------------------------------------------------------------
चोरी करने का अलग अलग तरीका एक्सपर्ट चोरों के द्वारा अपनाया जा रहा है। बिना शोर शराबा के ईट में जुड़ी सीमेंट के मसाला को बारीकी से हटा कर एक एक ईट निकाल लिया गया। जब चोर के घुसने लायक छेद बन जाता तो चोर दुकान के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देते है।
*लगातार चोरी की घटना से दहशत में ग्रामीण*
----------------------------------------------
इचाक में इन दिनों लगातार चोरी की घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में है। चोर पहले बंद घरों को ही अपना निशाना बना रहे थे लेकिन अब ज्वेलरी समेत कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देना उनके लिए आम हो गई है। अब तक पूरे प्रखंड में इस वर्ष सैकड़ों से भी ऊपर घर और दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। ऐसे में जहां एक और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं दूसरी ओर अज्ञात चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।
*चोरी की घटना में अबतक पुलिस को नहीं मिली सफलता*
---------------------------------------------
वर्ष 2022 में इचाक प्रखंड में सैकड़ों चोरी की घटना को अंजाम मिलने के बाद पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। ऐसे में चोरों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है जिसके कारण आम आवाम को इसकी दहशतगर्दी झेलनी पड़ रही है।
*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*
----------------------------------------------
इचाक थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी हाल में चोरों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। पूरे बाजार में सीसीटीवी कैमरा से सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। संसाधन की कमी होने के कारण पूरे क्षेत्र में एक साथ पेट्रोलिंग कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल है। हालांकि अपने स्तर से संदिग्ध जगहों पर चौकीदार को तैनात किया जा रहा है, तथा मैं स्वयं ही रात्रि में भी घूम कर जायजा लेने का कार्य कर रहा हूं। जल्द ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर पुलिस के हिरासत में होंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment