भुसवा क्रेसर मंडी में खनन विभाग की कार्यवाई

खनन विभाग ने ईचाक प्रखंड के भुसुवा मे अवैध क्रशरो पर की कार्यवाई ======================
उपायुक्त हज़ारीबाग के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक मे जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार एवं सुनील कुमार खान निरीक्षक द्वारा हज़ारीबाग जिला के ईचाक अंचल अन्तर्गत मौजा भुसुवा मे अवैध रूप संचालित क्रसरो की जॉच एवं चिन्हितीकरण किया गया। जांच के क्रम मे निम्नलिखित व्यक्तियो/संचालकों के क्रशर स्थापित पाये गये:जिसमे 1)गौतम कुमार मेहता 2) सुरेंद्र मेहता 3) अशोक मेहता 4) ईन्दर मेहता 5) जितेश्वर महतो 6) पिन्टु मेहता 7) मुकेश मेहता 8) महादेव मेहता 9) सकलदीप मेहता 10) मनोज मेहता 11) रंजीत मेहता 12) गोविन्द मेहता 13) बाबर खान का नाम शामिल हैं।
उक्त क्रशर संचालको के क्रशर पर पाये गये पत्थर,खनिजो का आंकलन टीम के द्वारा किया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी उपरोक्त अवैध क्रशर संचालको के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...