करंट लगने से युवक की गई जान

करंट लगने से युवक की मौत इचाक . थाना क्षेत्र के बाजार से सटे परासी गांव स्थित सरदार नरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सरदार 43 वर्ष पिता सरदार कर्णवीर सिंह की मौत करंट लगने से हो गई . घटना शुक्रवार की रात करीब सात बजे घटी. बताया जा रहा है कि पप्पू सरदार अपने घर के पास सर्विस सेंटर में वाहनों को धो रहा था. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा . परिजनों ने आनन-फानन में उसे आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को लेकर परिजन वापस घर पहुंचे. शव घर पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से सरदार मोहल्ला दहल उठा.घटना की सूचना पाते ही कई समाजसेवी समेत मोहल्ले के कई लोग पहुंचे एवं परिजनों को संभालने में लगे हुए हैं . युवक की असामयिक मौत होने से पूरा मुहल्ले वासी शोक में डूबे .

No comments:

Post a Comment

झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में

शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...