Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल का उद्घाटन में खिलाड़ियों का दिखा जज्बा
सांसद खेल महोत्सव (फुटबॉल) टूर्नामेंट का उद्घाटन,
परासी टीम ने फाइनल में बनाई जगह
गांव की प्रतिभा संसदीय क्षेत्र तक दिखेगी - प्रणव
इचाक।
अभिषेक कुमार।
प्रखण्ड के बोधी बागी मैदान में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव (फुटबॉल) टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, सांसद पुत्र कुमार मयंक और सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ सुनील मेहता ने फुटबॉल में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अतिथि प्रणव वर्मा ने कहा कि खेल महोत्सव दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच है। उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव के माध्यम से दूर दराज के गांव में उन छुपी हुई प्रतिभाओं को जो छोटे कस्बों और शहरों में है, उनको एक ऐसा मंच मिले जहां वो अपनी प्रतिभा को दिखा सके। ताकि खेलो में उनकी रुचि बढ़े। महोत्सव का नेतृत्व पूर्वी व पश्चिमी मंडल अध्यक्ष जयनन्दन मेहता और सुभाष सोनी ने किया।
पहला मैच परासी और गोबरबन्दा तथा दूसरा मैच हदारी व नावाडीह के बीच खेला गया। मैच में परासी टीम ने गोबरबनदा को 2- 0 से तथा नावाडीह की टीम ने प्लांटी से हदारी को 3 -1 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दोनो मैच के बाद क्वार्टर फाइनल मैच परासी बनाम नावाडीह के बीच खेला गया। जिसमे दोनो टीमों ने काफी जद्दोजहद के बाद बराबरी प्रदर्शन किए। जिसके बाद प्लांटि के तहत परासी की टीम ने 3-0 से नावाडीह को पराजित कर विजय हासिल किया। रेफरी की भूमिका मनोज राम, दिलीप राम, संजय पासवान तथा हिमांशु ने निभाया। मंच संचालन ओम प्रकाश मेहता ने किया। मौके पर जिप सदस्य रेनू देवी, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, हरिहर मेहता, रजनी शर्मा, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, आरके मेहता, मुकेश उपाध्याय, मोदी कुमार, प्रमेश्वर राम, मुन्नीलाल मेहता, प्रकाश राम, निरंजन मेहता, सुनिल मेहता, राजेश अग्रवाल, सुनील तलवार, अभिषेक मेहता, मनोज सिंह, नरेश मेहता, राकेश मेहता, अनिल मेहता, मुखलाल मेहता उमेश गिरी,राजेंद्र मेहता, संतोष यादव,राकेश गुप्ता, टिंकू, छ्त्रधारी मेहता, समेत कई कार्यकर्ता व दर्शक मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment