नवरात्र में दिखेगा इचाक के संगीतकार का जलवा

दुर्गा मां से प्रेरित भक्ति गाना का हुआ सूटिंग, चर्चा में कलाकारों की धुन
इचाक, अभिषेक कुमार। प्रखंड के विभिन्न जगहों पर भक्ति गाना का सूटिंग किया गया। गाना का बोल - लाल चुनरिया मैया को गोटेदार चढ़ाएंगे, मैया सेरावली के दरबार में जायेंगे। जलौंध गांव निवासी अजय पाठक ने यह गाना को सुर दिया है। अपनी मधुर वाणी से भक्ति गाना गाकर लोगो को प्रेरित करने की सोच इन्हे आज प्रखंड में विख्यात कर दिया। अजय पाठक का यह 10वा गाना है। इसके पहले भी अजय पाठक संगीत कलाकारी क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम कर चुके हैं। कई कार्यक्रम में अपनी सुर से लोगो को मनोरंजन और प्रेरित किए हैं। यह गाना दुर्गा मां से प्रेरित होकर गाया गया है। इस गाना की विडियो सूट के लिए प्रखंड के लोहंडी मंदिर, पुनाई मंदिर जैसी प्रसिद्ध मंदिर को चुना गया । इस भक्ति गाना का डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जलौंध के दीपक कुमार ने किया। एडिटर, कैमरा मैन, और मिक्सिंग का काम विमल राय ने किया। इस भक्ति गाना को सहयोग कर रहे लोग रविशंकर सिंह, कृष्ण देव पांडेय , अजय पांडे, जीतन साव, राम चरित्र सिंह, मुन्ना सिंह, नवल सिंह, लोकेश्वर राम, रन विजय सिंह, रंजित कुमार, अजीत केसरी, प्रीति कुमारी, अंशु कुमारी, सपना कुमारी आदि दर्जनों लोगो ने इस भक्ती गाना को प्रारूप देने का काम किया।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...