फुरुका में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मे गाड़ी साड़म टीम विजेता बनी

इचाक के फुरुका में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट -2022 का फाइनल, दारू की गाड़ीसाडम टीम बनी विजेता
खेल- खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना पुनीत कार्य, इचाक में भी जल्द आयोजित होगा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-मनीष जायसवाल
--------- अभिषेक कुमार। हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित सर्वोदय युवा क्लब फुरुका द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट-2022 का फाइनल मैच शुक्रवार को हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगुरा मुखिया मीना देवी व मंच संचालन रामशरण शर्मा ने किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, कांग्रेस के नेता डॉ. आर.सी.मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन कराया। फाइनल मैच दारु प्रखंड के केएफसी क्लब गाड़ीसाडम बनाम इचाक प्रखंड के आसिया टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में गाड़ीसाडम की टीम ने आसिया टीम को 1-0 गोल से पराजित कर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर के प्रथम दिवस से हुई थी। 23 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 प्रखंड की कुल 60 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट की विजेता टीम गाड़ीसाडम टीम को प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपए नगद और मोमेंटो, उपविजेता टीम आसिया को द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपए और मोमेंटो एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को कोर्रा टीम को तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आरएसएस के खंड कार्यवाह सह कमेटी के संरक्षक रंजित कुमार शर्मा, सर्वोदय युवा क्लब के सह अध्यक्ष नागेंद्र पासवान, अजीत यादव, सचिव निरंजन, करण और कोषाध्यक्ष राजा बाबू, अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने टूर्नामेंट के सफल संचालन में सराहनीय भूमिका निभाया। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका भीखू राम, प्रदीप राम और सौरव कुमार ने निभाया तो उद्घोषक के रूप में किसदेव यादव ने लोगों को सीधा प्रसारण सुनाते हुए खूब गुदगुदाते हुए मनोरंजन कराया। फाइनल मुकाबले के दौरान पूरा फुरुका मैदान फुटबॉलफेमी दर्शकों से खचाखच भरा था। टूर्नामेंट में पहुंचे सदर विधायक मनीष जैसवाल सहित अन्य अतिथियों का स्थानीय आयोजन समिति और ग्रामीणों ने कुल माला पहनाकर जबरजस्त स्वागत किया ।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल हैं। यहां हरेक गांव-कस्बे में फुटबॉल का रोमांच जुनून दिखता है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल को इस क्षेत्र में बढ़ाने और खेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना पुनीत कार्य है। उन्होंने यह भी कहा की पिछले 7 वर्षों से निरंतर खेल खिलाड़ियों के उत्थान और विकास को लेकर मैं प्रयासरत हूं और इसी कड़ी में सदर विधानसभा क्षेत्र के हरेक प्रखंड में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का विशाल आयोजन के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभा को निखारने का हमारा प्रयास जारी है। विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोविड काल में नमो टूर्नामेंट स्थगित रहने के उपरांत वर्तमान वर्ष भव्य तरीके से आयोजन जारी हैं। जल्द ही इचाक और बरही प्रखंड में भी नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा ।समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि हमारा इचाक हजारीबाग जिले में फुटबॉल के क्षेत्र इचाक प्रखंड का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षों से कुंद होता फुटबॉल का रोमांच सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से एकबार फिर हजारीबाग जिले में दिखने लगा है। उनके द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट सदर विस के बाहर भी होने जा रहा है जो खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए बेहद सुखद है। कांग्रेस के नेता डॉ.आर.सी.मेहता ने कहा के खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत जरूरी है। भाजपा नेता आर.के.मेहता ने कहा कि प्रखंड से राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पंहुचने का प्रयास करें। स्थानीय जिप सदस्य रेणु देवी ने कहा की खेलें, आगे बढ़ें और अपने हजारीबाग का नाम रौशन करें। प्रमुख पार्वती देवी ने खिलाड़ियों को जुनून बरकरार रखने का आग्रह किया। मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजित कुमार ने कहा कि सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग एथलेटिक संघ का गठन कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता ने कहा की प्रतिभा निखारने में इस प्रकार का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा। मौके पर जिप सदस्य रेनू देवी, प्रमुख पार्वती देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता, भाजपा नेता आरके मेहता, मुखिया सुनिता देवी, निशु कुमारी, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता, सुभाष सोनी, पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता, महेंद्र कुमार दास, समाजसेवी ओम प्रकाश मेहता, पंसस कमलीदेवी, केदार सिंह, अनिल कुमार मेहता, सिकंदर कुमार दास, दयानंद मेहता, उमेश गिरी, वीरेंद्र राणा, दिनेश्वर राणा, छोटन मेहता, मोहन शर्मा, बसन्त नारायण सिंह, लक्ष्मण किशोर मेहता, डॉ प्रमोद कुमार, प्रदीप मेहता, सदर विधायक के खेलकूद विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश ऊर्फ जेपी, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...