सांसद खेल महोत्सव (फुटबॉल) टूर्नामेंट का आगाज, खिलाड़ियों की प्रतिभा दिखेगी लोकसभा स्तरीय क्षेत्र में

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन,
गोहरबंदा बनाम परासी के बीच खेला जाएगा पहला फुटबॉल मैच
इचाक, अभिषेक कुमार। सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल का उद्घाटन मैच शुक्रवार को बोधीबागी मैदान में सांसद अन्नपूर्णा देवी के कर कमलों से आयोजित की जाएगी। यह पहला मैच गोबरबंदा बनाम परासी के बीच खेला जाएगा। सांसद खेल महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमे सांसद खुद शिरकत करने इचाक के बोधी बागी मैदान पहुंचेगी। क्षेत्र के सभी खिलाड़ी ब्रांड एंबेसडर होंगे। भावी खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल के तौर पर जागरूकता किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर झारखंड जागरण संवाददाता को बताया कि ऐसे आयोजन करने के लिए विशेष प्रयास और मेहनत की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम उन युवाओं के लिए विशेष अवसर है जो खेलने की इच्छा होने बावजूद साधनों से वंचित है।उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ऐसे युवा खिलाड़ियों को मंजिल का रास्ता देगा। प्रतियोगिता का मकसद लोगों को संदेश देना कि स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है और साथ ही गली-गली में छिपी खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर देना भी हमारा उद्देश्य है।
बताते चलें कि सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट में इचाक, टाटीझरिया और दारू जोन के लिए 23 सितंबर को बोधीबागी मैदान में पहला मैच गोवरबंदा बनाम परासी, दूसरा मैच हदारी बनाम नावाडीह, वही 24 सितंबर को देवकुली स्कूल मैदान में पहला मैच देवकुली बनाम बरकाकाला, दूसरा मैच करियातपुर बनाम दरिया तथा जोभियाटांड मैदान झरपो में पहला मैच मेढ़कुरी बनाम भराजो तथा दूसरा मैच खैरा बनाम पुनाई और 25 सितंबर को बोधीबागी मैदान में पहला मैच बोंगा बनाम बरका खुर्द व दूसरा मैच कुरहा बनाम डाडीघाघर के बीच खेला जाएगा। खेल के लिए बनाए गए नियम में बताया गया कि फर्स्ट राउंड के तीन मैच एक ही मैदान में एक ही दिन खेला जाएगा तथा अंपायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। एक टीम से खेले हुए खिलाड़ी दूसरी टीम से नहीं खेल सकते हैं। फर्स्ट राउंड में सभी मैच दिन के 11:00 बजे से आरंभ किया जाएगा। इचाक जॉन के विजेता विधानसभा जॉन के लिए क्वालीफाई होंगे तथा सेमीफाइनल और फाइनल मैच बोधीबागी मैदान में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...