Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
सांसद खेल महोत्सव (फुटबॉल) टूर्नामेंट का आगाज, खिलाड़ियों की प्रतिभा दिखेगी लोकसभा स्तरीय क्षेत्र में
सांसद खेल महोत्सव का आयोजन,
गोहरबंदा बनाम परासी के बीच खेला जाएगा पहला फुटबॉल मैच
इचाक,
अभिषेक कुमार।
सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल का उद्घाटन मैच शुक्रवार को बोधीबागी मैदान में सांसद अन्नपूर्णा देवी के कर कमलों से आयोजित की जाएगी। यह पहला मैच गोबरबंदा बनाम परासी के बीच खेला जाएगा। सांसद खेल महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमे सांसद खुद शिरकत करने इचाक के बोधी बागी मैदान पहुंचेगी। क्षेत्र के सभी खिलाड़ी ब्रांड एंबेसडर होंगे। भावी खिलाड़ियों के लिए एक रोल मॉडल के तौर पर जागरूकता किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर झारखंड जागरण संवाददाता को बताया कि ऐसे आयोजन करने के लिए विशेष प्रयास और मेहनत की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम उन युवाओं के लिए विशेष अवसर है जो खेलने की इच्छा होने बावजूद साधनों से वंचित है।उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ऐसे युवा खिलाड़ियों को मंजिल का रास्ता देगा। प्रतियोगिता का मकसद लोगों को संदेश देना कि स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है और साथ ही गली-गली में छिपी खेल प्रतिभाओं को उचित अवसर देना भी हमारा उद्देश्य है।
बताते चलें कि सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट में इचाक, टाटीझरिया और दारू जोन के लिए 23 सितंबर को बोधीबागी मैदान में पहला मैच गोवरबंदा बनाम परासी, दूसरा मैच हदारी बनाम नावाडीह, वही 24 सितंबर को देवकुली स्कूल मैदान में पहला मैच देवकुली बनाम बरकाकाला, दूसरा मैच करियातपुर बनाम दरिया तथा जोभियाटांड मैदान झरपो में पहला मैच मेढ़कुरी बनाम भराजो तथा दूसरा मैच खैरा बनाम पुनाई और 25 सितंबर को बोधीबागी मैदान में पहला मैच बोंगा बनाम बरका खुर्द व दूसरा मैच कुरहा बनाम डाडीघाघर के बीच खेला जाएगा। खेल के लिए बनाए गए नियम में बताया गया कि फर्स्ट राउंड के तीन मैच एक ही मैदान में एक ही दिन खेला जाएगा तथा अंपायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। एक टीम से खेले हुए खिलाड़ी दूसरी टीम से नहीं खेल सकते हैं। फर्स्ट राउंड में सभी मैच दिन के 11:00 बजे से आरंभ किया जाएगा। इचाक जॉन के विजेता विधानसभा जॉन के लिए क्वालीफाई होंगे तथा सेमीफाइनल और फाइनल मैच बोधीबागी मैदान में खेला जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment