Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
कार लूट मामला में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
नेशनल पार्क से कार लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इचाक,
अभिषेक कुमार।
इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क से 9 सितंबर को एक कार लूटने का मामला प्रकाश में आया था। इस संबंध में इचाक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कार लूटने वाले आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। मामले को लेकर रविवार को थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण राजीव कुमार ने इचाक थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि वादी मोहम्मद जैनुल पिता स्वर्गीय मोहम्मद इजराइल, मारवाड़ी कॉलेज नियरछत्ता, हिंदपीढ़ी थाना, रांची निवासी का टाटा मांजा वाहन अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा 9 सितंबर की रात्रि को नेशनल पार्क के पास से लूटने का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें कांड संख्या 167/ 22 को दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही थी. जिसके उपरांत कांड अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त अभिमन्यु कुमार पिता चंद्रसेन प्रसाद साकीन महुली, थाना मुफ्फसिल, जिला भोजपुर एवं अर्जुन कुमार पिता रमेश प्रसाद यादव, साकिन खैरा, कोस्कापुर थाना, नसतगंज जिला अररिया पटना निवासी दोनों को गिरफ्तार कर लूटी गई टाटा मांजा को जप्त कर लिया गया है। जब्त किए गए सामानों में लूटी गई सिल्वर रंग का टाटा मांजा कार जिसका नंबर jh01 ए एम 0356, अभियुक्त अभिमन्यु के पास से विवो कंपनी का मोबाइल फोन एवं अर्जुन के पास से लाल रंग का TRIO कंपनी का फोन जब्त किया गया है। वही घटना में शामिल दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार, आदित्य कुमार एवं एएसआई साकेश कुमार सिंह शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में
शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...
-
शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
कैद की सजा काट रहा कैदी सुरक्षा कर्मी की हत्या कर फरार प्रशासन मौन अभिषेक कुमार हजारीबाग! उम्र कैद की सजा काट रहा कैदी शाहिद अंसारी ने...

No comments:
Post a Comment