श्री राम राज्य दिग्विजय यात्रा का इचाक मोड़ में हुआ भव्य स्वागत

जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा एनएच 33
इचाक
अभिषेक कुमार
श्री राम राज्य दिग्विजय यात्रा 5 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन अयोध्या से चलकर झारखंड आई। इसी बीच सोमवार को ईचाक मोड में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बताते चलें कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन एवं केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य विश्व हिंदू परिषद परम पूज्य स्वामी सत्यानंद सरस्वती महाराज और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास महासचिव चंपत राय के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में भारत तथा नेपाल को जोड़ने वाली यह यात्रा 27 राज्यों को 60 दिनों में 15000 किलोमीटर तय करेगी। श्री राम भगवान ने लंका विजय के बाद अयोध्या पहुंचने पर राज्याभिषेक के बाद अश्वमेध यज्ञ किया था।
वर्तमान में श्री राम लल्ला का 500 वर्षों की कठिन प्रतीक्षा के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है। जो दिसंबर तक पूर्ण होगा एवं जनवरी 2024 में नए मंदिर के गर्भ गृह में रामलला विराजमान होंगे। इसी संदर्भ में यह यात्रा भारत के 27 राज्यों से होते हुए विजयदशमी से गीता जयंती तक 60 दिनों में अपनी यात्रा पूर्ण करेगी। जिस कड़ी में इचाक मोड़ पर तमाम हिंदू जनमानस एकजुट होकर यात्रा का भव्य स्वागत किया। जहां जय श्रीराम के जयघोष और पुष्पों की वर्षा से स्वागत किया गया।
मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद मेहता, बजरंग दल संयोजक प्रशांत सिंह, अमन कुमार, सतीश कुमार, श्री राम सेवा संगठन के छत्रधारी प्रसाद मेहता, मनोज मेहता, एमपी मेहता, नीरज कुमार, दिलीप मेहता, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, सकलदीप मेहता, दिलेश्वर कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

बड़ा अखाड़ा में धूमधाम से मनाया गया श्री राम विवाह महोत्सव

विवाह महोत्सव में महाआरती और भोग भंडारा के दौरान भक्तो की उमड़ी भीड़
इचाक
अभिषेक कुमार
प्रखंड के ऐतिहासिक स्थल लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा अखाड़ा में सोमवार को धूमधाम से श्री राम विवाह महोत्सव मनाया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और माता सीता का पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह महोत्सव बाद महाआरती का आयोजन किया गया।
जहां पूरे क्षेत्र के सनातन धर्म प्रेमी बराती और सराती के रूप में नजर आए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भजन कीर्तन कर ढोलक की थाप पर नाच गान का भक्ति भाव देखा गया। महिलाएं दीपक आरती कर मन्नते मांगी। मध्यरात्रि तक भोग भंडारा का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को झिलमिल झालरों व रंग-बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया । विवाह उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आसपास के कई गांवों के लोग समारोह में शामिल हुए।महंत विजयानंद दास ने बताया कि जिस प्रकार वर वधु के विवाह में जो रश्म कराई जाती है. वही भगवान के विवाह में विधि विधान के अनुसार सारी रश्मे कराई गई है। श्री राम सीता विवाह महोत्सव के आयोजन में शामिल होने पर कुंडलियों का दोष खत्म हो जाता है, घर में सुख शांति समृद्धि आती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश राम, सुन्दर सोनी, उमेश पाण्डेय, महेश वैध,बीरू पाण्डेय, करण कुमार, भवानी, गजेंद्र प्रजापति, महेश वैद्य, रमेश गुप्ता, उमेश कपरदार, राजेश विश्वकर्मा आदि का योगदान रहा।
मौके पर कांग्रेस डेली गेट सदस्य डॉ आरसी प्रसाद मेहता, मुखिया अशोक कपरदार, पसस विनय धवन, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी, सत्रुधन राम, मुखिया प्रतिनिधि रवि शंकर उर्फ भोला, संजय अग्रवाल, मोहन केसरी, गोविंद केसरी,आरएसएस के संदीप सोनी, दिलीप अग्रवाल, ब्रह्मदेव सोनी, विहिप के अभिषेक कुमार, आशीष सोनी, सोनू सोनी, ब्रजेश सिन्हा, राजू वर्मा, एएसआई जेके सिंह, छोटन यादव समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष धर्म प्रेमी शामिल थे।

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, ग्रेड थर्ड की मांग

हजारीबाग
अभिषेक कुमार
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हजारीबाग के अध्यक्ष मो• अतीकुज्जमा ने उपायुक्त नैंसी सहाय को ज्ञापन सौंपा है। दिए गए पत्र में प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड 3( प्रवरण वेतनमान) देने की माँग की है। कहा है कि सरकार के सचिव ,स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ,निदेशालय प्राथमिक शिक्षा झारखंड सरकार के पत्रांक 936 (विधि) दिनांक- 14 /11/ 2022 के द्वारा जिले के सभी उपायुक्तों को पत्र निर्गत करते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति सक्षम प्राधिकार है. और प्रति वर्ष प्राथमिक शिक्षकों की वरीयता सूची का प्रकाशन करते हुए वांछित अहर्ता पूरा करने वाले शिक्षकों को पद उपलब्धता के अनुरूप प्रोन्नति दी जानी चाहिए। विदित हो कि जिला शिक्षा समिति हजारीबाग के पत्रांक 1944 दिनांक 111 के अनुसार ग्रेड 3 में प्रोन्नति हेतु NIC हजारीबाग द्वारा वरीयता सूची का प्रकाशन किया गया था तथा दिनांक 18/ 11/ 2021 तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर भी प्रदान किया गया था। आपत्ति निराकरण के पश्चात भी अभी तक अपेक्षित आहर्ता वाले शिक्षकों को ग्रेड 3 में प्रोन्नति नहीं दी गई ।प्राथमिक शिक्षकों के प्रोन्नति नियमावली 1993 के अनुसार स्नातक योग्यता वाले शिक्षकों को ग्रेड 2 में 12 वर्ष की सेवोपरांत तथा इंटर योग्यता धारी शिक्षकों को ग्रेड -2 में 18 वर्ष की सेवोपरांत ग्रेड 3 (प्रवरण वेतनमान)में प्रोन्नति देने का प्रावधान है ।प्रोन्नति के आस में अनेकों शिक्षक सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं और कई काल-कलवित भी हो गए। इससे कार्यरत शिक्षकों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हजारीबाग इकाई ने उपरोक्त संदर्भ में उपायुक्त ,अध्यक्ष जिला शिक्षा समिति ,हजारीबाग से अहर्ता वाले प्रारंभिक शिक्षकों को अतिशीघ्र प्रोन्नति देने की मांग की है।

खेल प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को मिला सम्मान

इचाक
अभिषेक कुमार
खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत केएन प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक के प्रांगण में दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन खेल प्रेमी सह पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंशीधर राम एवम बीपीओ डा वंदना श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन 38 मध्य एवम उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने खेल का प्रदर्शन किया .इस दौरान विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवम प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया .खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीआरपी विष्णु ठाकुर , नरसिंह महतो , सीआरपी अजय कुमार , हृदयांशू कुमार , जीतेश्वर प्रसाद, राजेश यादव , शिक्षक ऐनुल अंसारी , प्रीति मिश्रा, सुधा कुमारी , श्वेता सिन्हा , शवेता कुमारी , रेखा कुमारी, सेवा राम , राकेश कुमार ,फुलेश्वर राम , नरेश रजक , तालेश्वर प्रजापति, पवन कुमार , थॉमस पासवान, संजय कुमार दास , प्रदीप पांडेय, मनोज कुमार,कैलाश मेहता, लेखापाल संजय राणा , सुरेंद्र राणा , वसीर अहमद के अलावा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएँ शामिल थे।
विजेता बच्चों को मिला पुरस्कार
_
पुरस्कार पाने वालों में
वर्ग (6 _8) गोला फेक बालिका प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय सोनम कुमारी, तृतीय खुशी कुमारी. गोला फेक( वर्ग 9 से 12)बालिका वर्ग में प्रथम संजना कुमारी ,द्वितीय ज्योति कुमारी, तृतीय नूतन कुमारी. गोला फेक ( बालक वर्ग) में गौरव कुमार, शुभम कुमार, सुभाष कुमार. वर्ग 9 से 12 बालक वर्ग गोला फेंक प्रतियोगिता में पुरुषोत्तम कुमार, राजेंद्र कुमार, राज कुमार पांडेय. 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद इरफान, चंदन कुमार, शुभम कुमार. 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सुहानी कुमारी, सोनाली कुमारी, सिमरन कुमारी . 200 मीटर बालक दौड़ में मोहम्मद इरफान, शुभम कुमार ,कुंदन कुमार . 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सनी कुमार, चंदन कुमार, मोहम्मद इरफान .400 मीटर बालिका दौड़ में प्रीति कुमारी, उर्मिला कुमारी एवम निशा कुमारी शामिल है।

दारू थाना क्षेत्र से लूटा गया आलू लदा पिकअप वाहन इचाक थाना क्षेत्र से बरामद

दारू थाना प्रभारी अमित कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए एक घंटे के अंदर किया वाहन बरामद, लूटेरे फरार
(*हजारीबाग*)
अभिषेक कुमार
दारू थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि 10 बजे आलू लदे पिकअप वाहन को चार लोगों ने मिलकर लूटने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद दारू थाना प्रभारी अमित कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए वाहन को इचाक थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। वाहन लूटेरे वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहे। इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को आलू लदा सफेद रंग का पिकअप वाहन संख्या बीआर 53 जी 2426 करियातपुर इचाक से झुमरा के रास्ते से लखीसराय जाने हेतु निकला था। इस दौरान जेजे इंटर कॉलेज और हरली के बीच सफेद रंग की स्विफ्ट में सवार चार लोगों ने मिलकर जबरदस्ती वाहन को रोक लिया। वाहन रुकने के बाद दो लोग पिकअप में सवार हो गए जबकि पिकअप चालक को अपने साथ स्विफ्ट गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया। पिकअप वाहन को हज़ारीबाग की ओर ले जाने लगे,तभी करीब 100 मीटर दूर जाने के बाद पिकअप वाहन के चालक को झुमरा से पहले उतार कर आगे चले गए। लूटेरे वाहन को झुमरा के रास्ते इचाक की तरफ ले गए इसी बीच पिकअप के चालक ने दारू थाना पहुंचकर थाना प्रभारी अमित कुमार को घटना की जानकारी दी। तेज तर्रार थाना प्रभारी ने घटना की सूचना ज़िले के एसपी को दी और उनके निर्देश पर त्वरित करवाई करते हुए कोर्रा थाना, मुफ्फसिल थाना, इचाक थाना , टाटीझरिया थाना को सूचना दी और खुद भी इचाक की ओर चले गए। इचाक थाना प्रभार धनंजय सिंह को पुराना इचाक के पास पंचायत भवन के समीप गाड़ी नज़र आई। जिसके बाद उन्होंने कई किलोमीटर तक वाहन का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख लूटेरे वाहन को सड़क पर छोडकर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हों गए। घटना के बाद दारू थाना पुलिस वाहन को जप्त कर थाने ले आई। वाहन चालक अनिल कुमार लखीसराय निवासी के लिखित आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 65/22 में लूटपाट का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में दारू थाना पुलिस की त्वरित करवाई से क्षेत्र के लोग काफी खुश नजर आए। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोगों ने दारू और इचाक थाना प्रभारी को त्वरित करवाई करने को लेकर बधाई और धन्यवाद दिया है।

सदर विधायक मनीष जायसवाल का नमो फुटबॉल टूर्नामेंट पहुंचा इचाक, लोगों ने सराहा, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

पहली बार सदर विस क्षेत्र के बाहर इचाक छावनी अखाड़ा स्टेडियम में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़
इचाक प्रखण्ड क्षेत्र की 28 टीमों ने अबतक कराया पंजीकरण, खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से गुलज़ार हुआ मैदान
सदर विधायक, जिप अध्यक्ष और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल किक मारकर किया उद्घाटन
*
नमो फुटबॉल का मंच कोई राजनीतिक मध्यम नहीं बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम और खेल भावना जागृत करने का एक प्रयास है -मनीष जायसवाल
--------- हजारीबाग का सबसे लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी 4 प्रखंडों में समापन होने के पश्चात पहली बार सदर विधानसभा क्षेत्र से बाहर इचाक प्रखण्ड पंहुचा। सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से इचाक भाजपा मंडलों द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का बुधवार को इचाक स्थित छावनी अखाड़ा स्टेडियम में तिरंगा क्लब छावनी बनाम नेशनल स्पोर्टिंग क्लब तिलरा के बीच शानदार प्रदर्शन मैच से आगाज़ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि हजारीबाग के जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता आर.के.मेहता, डीआरडीएस के सचिव सुनिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि भगवान मेहता, हरिहर मेहता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया। उद्घाटन से पूर्व क्षेत्र की दर्जनों टीमों के हजारों खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से गुलज़ार हुआ। सभी खिलाड़ी विधायक मनीष जायसवाल द्वारा भेंट दिए गए आकर्षक नमो जर्सी से लैस थे। इस टूर्नामेंट में अबतक इचाक क्षेत्र की कुल 28 टीमों ने अबतक पंजीकरण कराया और पंजीकरण का शिलशिला फिलहाल जारी है। विधायक मनीष जायसवाल द्वारा इचाक में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जहां इचाक के प्रबुद्ध जनों ने इसकी खूब प्रशंसा की वहीं स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। टूर्नामेंट में उद्घाटन के लिए पंहुचे विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का स्थानीय लोगों ने गाजे- बाजे के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर और फूल माला पहनाकर मंच से सम्मानित किया गया। आयोजन समिति में गैत्तम नारायण सिंह, सुभाष सोनी, शंकर सिंह, संतोष यादव, मनोज राम, राजेश अग्रवाल, मुकेश यादव, सुनील तलवार, ब्रजेश सिंहा, रमेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए। टूर्नामेंट को सफल बनाने में राष्ट्रिय स्टार के रेफरी परमेश्वर गोप, उमेश कुमार, राज्यस्तरीय सिकंदर यादव, दिलीप राम हैं। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए विशेष रूप से मनोज राम को आयोजन समिति द्वारा अधिकृत किया गया है ।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की क्षेत्र में खेल खिलाड़ियों के उत्थान और विकास के लिए साल 2016 में एक अनोखी सोच के साथ बहुत ही छोटे स्तर से कटकमदाग प्रखंड से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। जिसके बाद धीरे-धीरे इसका स्वरूप बढ़ता गया और सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी 4 प्रखंडों में वर्तमान समय में वृहद स्तर पर इसका आयोजन होता है। पहली बार टूर्नामेंट की ख्याति और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हजारीबाग जिले के अन्य क्षेत्रों के खेल प्रेमियों के विशेष आग्रह पर इचाक में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय भाजपा मंडलों से जुड़े कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुआ।इचाक में अभी तक 28 टीमों ने हिस्सा लिया और उम्मीद है की यह संख्या 30 के पर जरूर जाएगी। नमो का उद्देश्य है क्षेत्र के युवाओं को खेल से जोड़ना ताकि उनके अंदर संकल्प की दृढ़ता, अनुशासनप्रियता, सजगता, सहनशीलता, सहयोग, साहस आदि गुणों का संचार हो और युवा एक बेहतर नागरिक के साथ राष्ट्रभक्ति की ओर अग्रसर हो। खेल बढ़ेगा तभी खिलाड़ी और युवा बढ़ेंगे। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की खेल से जुड़े हुए खिलाड़ी कभी समाज के मुख्य धारा से भटकते नहीं हैं। उन्होंने कहा की खेल को बढ़ावा देने का हमारा सोच आज सफल और फलीभूत होता दिख रहा है।
इचाक के बाद बरही प्रखंड में भी जल्द इसका भव्य आगाज होगा। उन्होंने कहा की नमो टूर्नामेंट कोई राजनीति मंच नहीं बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम जागृत करना और खेल के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारना ही इसका एकमात्र उद्देश्य है। उन्होंने इचाक के आयोजक समिति को धन्यवाद देते हुए सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम शुभाकमाना दिया। इचाक के इस आयोजन के लिए उन्होंने कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह को भी विशेष धन्यवाद दिया जिनके स्मरण से ही यह संभव हुआ। हजारीबाग जिप अध्यक्ष उमेश मेहता ने विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास की सराहना की इचाक की धरती पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास की बारीकी से लोगों को जानकारी दी और कहा कि इचाक क्षेत्र पुराने जमाने से फुटबॉल के प्रति जागरूक रहा है और फुटबॉल खेलने के दम पर इस क्षेत्र के कई लोगों ने मल्टीनेशनल कंपनियों के अलावे सरकारी नौकरी भी हासिल की है। इचाक की धरती पर फुटबॉल के पुराने क्रेज को लौटाने में विधायक मनीष जायसवाल का सार्थक प्रयास जरूर रंग लाएगा। भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने विधायक मनीष जयसवाल के सोच को सलाम किया और युवाओं के लिए इस टूर्नामेंट को आने वाले वक्त का संजीवनी बताया। झारखंड आंदोलनकारी सह भाजपा नेता आर.के.मेहता ने भी खेल के महत्व को देखते हुए विधायक मनीष जायसवाल द्वारा इचाक में किए गए इस प्रयास की खूब प्रशंसा की ।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर विशेष रूप से पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, भाजपा इचाक पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी, पुर्वी मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता,सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, हरिहर मेहता, डीआरडीएस के सचिव सुनिल कुमार, रजनी शर्मा, पूराना इचाक मुखिया किरण देवी, कुरहा मुखिया संगीता मेहता, नंदू मेहता, रमेश हेंब्रम, पूर्व मुखिया सुनील मेहता, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, खेलखुद विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश उर्फ जेपी, भाजयुमो नेता विक्रमादित्य, दामोदार प्रसाद, मोहन प्रसाद,सिकंदर अंसारी, मुनेंद्र मेहता, नितिन नीरज, प्रकाश राम,ज्ञानी साव, अनंत पासवान, दिलीप मेहता,विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

मंगुरा पंचायत में 739 आवेदन पड़े 465 का हुआ निष्पादन

(इचाक)
अभिषेक कुमार
प्रखंड़ के मंगुरा पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना ,आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम का उदघाटन डीटीओ विजय कुमार, प्रमुख पार्वती देवी , जिप सदस्य रेणु देवी , बीडीओ रिंकू कुमारी, सीओ मनोज कुमार महथा , मुखिया मीना देवी , पंचायत समिति सदस्य कमली देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . शिविर में 739 आवेदन पड़े जिसमे 465 मामले का निष्पादन किया गया .274 लंबित आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारी को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया . 52 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई .शिविर में 170 बृद्ध व असहाय लोंगो ने पेंशन के लिए आवेदन किया जिसमे 133 आवेदन ऑनलाइन किया गया , खाध आपूर्ति से जुड़े सभी 114 मामले एवम मनरेगा से सभी 27 मामले का निष्पादन किया गया .103 लोगों का ई श्रम के लिए ऑन लाइन किया गया , इसके अलावा पीएम आवास के लिए 75 लोगों ने आवेदन दिया . मौके पर बीईइओ बंशीधर राम , एम ओ विद्याभूषण , बीआरपी नरसिंह महतो , बीपीओ राजीव आनंद , मनरेगा लेखापाल रामचंद्र यादव के अलावा प्रखंड व अंचल के सभी विभाग के कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

जमीनी विवाद के अलग अलग मामले में दर्जनों घायल

मोकतमा, डुमरौन और दांगी में मारपीट, दर्जनों घायल
(इचाक)
अभिषेक कुमार
प्रखंड में अलग अलग जमीनी विवाद को लेकर मोकतमा, डुमरौन और दांगी गांव में अलग-अलग पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में सभी पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। जिनमें कुछ की हालत को गंभीर देखते हुए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि अन्य जख्मी लोगों का इलाज इचाक सीएचसी में चल रहा है। घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक मोकतमा गांव के विनोद कुमार सोनी और सूरज साव उर्फ चांदी साव के बीच लेनदन तथा जमीन को लेकर शनिवार 10 बजे नोकझोंक हुई।
जिसके बाद सूरज साव, बिक्रम कुमार, दिनेश साव, प्रदीप साव, प्रमोद साव समेत दर्जनों लोग बिनोद साव के घर में घुसकर जमकर मारपीट की जहां बीच बचाव करने गए अरुण साव, अनिल कुमार और अमित कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर बिनोद कुमार ने इचाक थाना में आवेदन दिया है। डुमरौन गांव में भूमि बटवारा को लेकर शुक्रवार शाम को मारपीट हुई । जिसमें चार से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो को रेफर कर दिया गया है। दांगी में हुई मारपीट की घटना में तीन चार लोग घायल हुए हैं। जिन का इलाज चल रहा है। बरहाल सभी पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ इचाक थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने बताया कि आवेदन के आलोक में पड़ताल जारी है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा ने निकाली जन आक्रोश रैली, प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया जोरदार प्रदर्शन

(इचाक)
अभिषेक कुमार
https://fb.watch/gLsEN6eVyV/
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को इचाक प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता और सुभाष सोनी के नेतृत्व में आक्रोश रैली नया दुर्गा मंडा से निकल कर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची। यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रभारी के पी ओझा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राज्य में जबसे गठबंधन की सरकार बनी है, महिला अत्याचार बढ़ा है। झारखंड भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी है। बिना घूस दिए जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। खनिज-संपदा की लूट मची है।
किसान जैविक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अनूप भाई वर्मा ने कहा की आरक्षण को सरकार मजाक बना कर रखी है। हेमंत राज्य में सरकारी जमीन तक को नहीं छोड़ा जा रहा है। लोगों को बिजली-पानी नहीं मिल रहा है। इन जनविरोधी व भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है। ईडी जांच में फंसता देख सरकार बौखला गई है। सांसद प्रतिनिधि शिव प्रसाद उर्फ सुनील मेहता ने कहा कि झारखंड को अटल-आडवाणी ने बनाया है। राज्य को लूटने नहीं देगें। महिला पर अत्याचार और मॉब लांचिंग होना सरकार की दुर्नित को दर्शाता है। वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा किहेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रही है। इस राज्य का मुख्यमंत्री और उसका परिवार कई तरह के घोटाले में संलिप्त हो उस राज्य का भला कैसे हो सकता है।
कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजित मेहता, पसस मुकेश उपाध्याय, आरके मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, हरिहर मेहता, रजनी शर्मा, निरंजन मेहता, कार्य समिति सदस्य लक्ष्मण यादव,मुखिया नन्द किशोर उर्फ नंदू मेहता रमेश हेमब्रोम समेत कई लोगों ने संबोधित किया। मौके पर ब्रजेश सिन्हा, प्रकाश राम, वशिष्ठ दास, दिलीप मेहता, शंकर सोनी, अनिल मेहता, देगनारायण मेहता, ओम प्रकाश मेहता, नरेश मेहता, कामेश्वर रविदास, राजकुमार राम, नवलेश कुमार, वकील मेहता, मुनेंद्र मेहता, उमेश गिरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

पैक्स अध्यक्षों और किसानों के साथ पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, दिए गए कई निर्देश

(इचाक)
अभिषेक कुमार
प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख पार्वती देवी जबकि संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद राम ने किया। जिसमें सुखाड, ब्लॉकचेन तकनीक, फसल विस्तार योजना तथा अन्य योजना के तहत बीज वितरण कृषक मित्र के द्वारा पंचायतों से प्राप्त सूचियों की अनुमोदन पर चर्चा की गई। नोडल पैक्स बरियठ में पूरे प्रखंड के किसानों के लिए सरकार द्वारा अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया गया था। जो पैक्स संचालक द्वारा अपने मनमाने तरीके से अधिक मूल्य लेकर बीज का वितरण कर दिया। जिसका मामला गरमाया। इस पर उपस्थित लोगों ने क्षोभ व्यक्त करते हुए उसे भरपाई करने की नसीहत दी। प्रमुख पार्वती देवी और उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने का काम करती है। इसलिए किसानों की वास्तविक हक को किसी भी परिस्थिति में बंदरबांट ना करें। यदि किसानों की हक को छीना जाएगा तो उसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा पंचायत वार आवंटन बीज को किसानों के बीच वितरण करने के लिए पैक्स अध्यक्षों को और कृषक मित्रों को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद राम ने कहा कि बीज वितरण में पैक्स अध्यक्ष कृषक मित्रों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वितरण किया करें। बैठक में बीडीओ व जनसेवक की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई। बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने कहा कि ऐसे मनमानी करने वाले पदाधिकारी से जनता का भला नहीं हो सकता है। बैठक में उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, जिप सदस्य रेनू देवी, बीसीओ राजेश कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, मुखिया नंदकिशोर कुमार, सिकंदर राम, सकेद्र प्रसाद मेहता, उमेश प्रसाद मेहता, चोहन महतो, बीस सूत्री सदस्य दिगम्बर मेहता, जिप सदस्य प्रतिनिधि अशोक कुमार मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर राम, मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार, अभिषेक मेहता पंसस मुकेश उपाध्याय प्रदीप कुमार मेहता, राजेश कुमार मेहता, कामेश्वर मेहता, जागेश्वर मेहता, प्रवीण मेहता, गिरधारी कुशवाहा, राम जय मेहता के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे।

कस्तूरबा की छात्राओ ने घंटों किया भूख हड़ताल

अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने डीसी को बुलाने की करते रहे मांग
(इचाक)
अभिषेक कुमार
प्रखण्ड के बोंगा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ आक्रोशित छात्राओ ने बुधवार की सुबह घंटो भूख हड़ताल पर बैठी। विद्यालय के गेट पर ही भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं ने डीसी को बुलाने की मांग करने लगी। छात्राओं का कहना था की जबतक उपायुक्त खुद आकर समस्याओं को नही सुनेगी तबतक खाना नही खायेंगे। घंटो हो हंगामा के बाद अधिकारियों की नींद खुली। वार्डन ने बीपीओ और बीईईओ को इसकी सूचना दी। बीपीओ ने बच्चियों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्राएं अपनी मांग पर डटी रही। अंतता जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण को विद्यालय पहुंचना पड़ा। जिसके साथ डीएसई समेत डीएलओ की टीम द्वारा बच्चियों को समझाने बुझाने के बाद 9:00 बजे सुबह से हड़ताल पर बैठी छात्राओं ने दोपहर 2:00 बजे हड़ताल खत्म किया। इसके बावजूद अधिकारियों ने अनियमितता के मामलों की जांच कर कार्यवाई करने की बजाय सिर्फ आश्वासन देकर मामले की लीपापोती कर दी। """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" अनियमितता के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी थी छात्रा
अनियमितता के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी थी छात्राए
जानकारी के अनुसार पूजा के बाद विद्यालय खुलते ही यहां पढ़नेवाली छात्राओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा से वंचित रखा जाने लगा। आठवीं कक्षा की छात्राओं ने कहीं की उन्हें भोजन मेनु के अनुसार नही दिया जाता एवम् जबरन जली सब्जी खाने के लिए कहा जाता है। वहीं स्टेशनरी और दैनिक उपयोग की सामग्री नहीं दी जा रही। इस ठंड में कंबल के बैगर सोने से कितने बच्चियां को पैर में दर्द की शिकायत भी हुई। बेंच डेस्क के बिना पठन पाठन करना छात्राओ के लिए मुश्किल हो गया है। इन्ही सभी मांगों को लेकर छात्राओं ने लगातार घंटो प्रदर्शन किया। """"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
क्या कहते है जिला शिक्षा पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण ने बताया की मामला की जानकारी मिलते ही विद्यालय पहुंच कर समस्याओं को जाना। टेंडर नही होने के कारण स्प्लायर सामान नहीं दे रहा। सप्लायर को सामान देने तथा वार्डन और अकाउंटेंट को व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया गया है। अगर दो दिनों के भीतर व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया गया तो विभागीय कार्यवाई की जाएगी। """"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" सामग्री आपूर्ति किये बिना राशि निकाले जाने की आशंका
सामग्री आपूर्ति किये बिना राशि निकाले जाने की आशंका
कस्तूरबा विद्यालय में इस तरह की अनियमितता का मामला कई बार सामने आया है। दूध, ब्रेड, स्टेशनरी, सब्जी सहित अन्य सामग्रियों में लूट-खसोट की आशंका व्यक्त की जा रही है. बताया गया कि वित्तीय वर्ष में सामग्रियों की आपूर्ति टेंडर सप्लायर को करना था. जबकि विद्यालय में नियुक्त आधा दर्जन सप्लायरों ने नियमानुसार सामग्री की सप्लाई नहीं की है।
किसान का बेटा बना संयुक्त सहायक अभियंता
(इचाक)
.
अभिषेक कुमार
हजारीबाग जिले की इचाक प्रखंड के बरवा गांव निवासी कैलाश प्रसाद मेहता के पुत्र रक्षित कुमार ने जेपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त सहायक अभियंता की परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक अभियंता बने. रक्षित के पिता एक साधारण किसान एवं माता आशा देवी कुशल गृहणी है .उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों की दिया है . उन्होंने पहली परीक्षा मे ही सफलता हासिल किया. रक्षित ने राज्य में 195 वा रैंकिंग हासिल किया . उन्होंने बताया कि 2019 में बीआईटी सिंदरी से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद से हजारीबाग में रहकर कंपटीशन की तैयारी में जुट गए एवं कोचिंग सेंटर में बच्चों को भी पढ़ाने का काम जारी रखा. रक्षित दो भाइयों में से छोटे हैं बड़े भाई का व्यवसाय है.बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बहन भी कंपीटिशन की तैयारी कर रही है . उन्होंने कहा कि लक्ष्य को रख इमानदारी से पढ़ाई करने वालों को निश्चित रूप से सफलता मिलती है ।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, चार घायल

(इचाक)
अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के हदारी मुख्य पथ पर टोटो एवम बुलेट की हुई टक्कर में करियातपुर गांव का युवक रौशन कुमार कसेरा (25 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए . घटना सोमवार की रात लगभग 12 बजे घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार करियातपुर गांव निवासी रौशन कुमार (25) पिता केशर साव, रवि कुमार (24) पिता सुनिल साव और आकाश कुमार (23) पिता सुनील कुमार साव तीनों हजारीबाग से देर रात अपनी बुलेट से वापस अपने घर करियातपुर गांव लौट रहे थे . हदारी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे बुलेट सवार युवकों की भिडंत एक टोटो से हो गई. जोरदार टक्कर होने के कारण बाइक और टोटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं इस घटना में रौशन कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि बाइक में सवार रवि और आकाश तथा टोटो में सवार दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए .टोटो सवार दोनो युवकों का पैर टूट गया .
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ईलाज के लिए सदर असपताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया . टोटो सवार गंभीर रुप से घायल एक युवक को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है . इधर मृतक रौशन कुमार के शव का पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है .युवक रौशन के शव को गांव आते ही उसकी पत्नी , माता समेत पूरे परिजनों के चित्कार से पुरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं पूरे गांव में शोक में डूब गया . मृतक रौशन तीन भाइयों में छोटा था ।

बड़ा अखाड़ा से कार्तिक माह तक चलने वाला प्रभात जागरण संपन्न,

ग्रहण के बाद रात्रि महाभोग वितरण
(इचाक)
अभिषेक कुमार
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखण्ड के लक्ष्मी नारायण मंदिर बडा अखाड़ा से भव्य शोभा यात्रा मंगलवार को निकाली गयी। कार्तिक मास के पूरे महीने 30 दिनों तक कीर्तन मंडली और प्रखंड वासियों की ओर से सुबह को प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रभात फेरी निकलती थी, जो कार्तिक पूर्णिमा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी शोभा यात्रा में शामिल हुए। लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा अखाड़ा ईचाक का प्रमुख धरोहर हैं। धर्म के प्रति चेतना और जागरूकता के साथ बड़ा अखाड़ा की महत्ता बनाये रखने के लिए सामूहिक रूप से कीर्तन भजन होता हैं। इस दौरान तीस दिनों तक कार्तिक फेरी का आयोजन करने वाले कीर्तन मंडली का नेतृत्व प्रकाश राम द्वारा किया गया। इन्होनो बताया की वर्षो से लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसी परंपरा को निभाते हुए क्षेत्र में धर्म के प्रति चेतना और जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान यूपी से चलकर आए विश्व हिंदू परिषद् द्वारा संचालित रामलीला समूह द्वारा श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान का जीवंत झांकी का स्वरूप दिया गया। चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद कार्तिक पूर्णिमा की संध्या मंदिर में महाआरती के बाद महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुन्दर सोनी, महेश वैध, दिनेश्वर विश्वकर्मा, विशेश्वर वैध, पन्नु राम, बीरू पाण्डेय, गजेंद्र प्रजापति, रमेश गुप्ता, महेंद्र दास, उमेश सिन्हा आदि का योगदान रहा। शोभा यात्रा में मुखिया सह भाजपा नेता अशोक कपरदार, पूर्व मुखिया निर्मल कुमार, बरिष्ट नेता बटेश्वर मेहता, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार उमेश प्रताप, महंत विजयानंद दास, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी, सत्रुधन राम, पसस विनय धवन,रंजन प्रसाद अधिवक्ता, मोहन केसरी, गोविंद केसरी, भोला भगत,आरएसएस के संदीप सोनी, दिलीप अग्रवाल, शंकर सोनी, उमेश वर्मा, कौशल मेहता, कैलाश अग्रवाल, ब्रजेश सिन्हा, राजू वर्मा, जेके सिंह, छोटन यादव, नेमधारी राम समेत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी शामिल थे।
मुखिया को धमकी देने मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
(इचाक)
अभिषेक कुमार
प्रखंड के डुमरोन पंचायत मुखिया चौहन महतो को धमकी देने मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मुखिया को धमकी देने वाले युवकों में डूमरोन निवासी अरुण कुमार मेहता पिता स्वर्गीय जगरनाथ प्रसाद मेहता उम्र 30 वर्ष और मल्लाह टोला बरही, थाना-बरही निवासी देवा निशाद, पिता-मदन निशाद उम्र- 25 वर्ष का नाम शामिल हैं। जिसके विरुद्ध इचाक थाना कांड संख्या 187/22 के तहत मामला दर्ज है। एक आरोपी युवक को पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर धर दबोचा। वही दूसरे आरोपी को रविवार की रात प्रथम आरोपी के नशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। बताते चले अपराधियों ने डुमरोन पंचायत के मुखिया चौहन महतो को फोन से धमकी देकर लेवी की मांग 30 सितंबर को किया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अपराधियों ने 9 अक्टूबर को दूसरी बार धमकी देकर लेवी की राशि पहुंचाने की बात कही थी, नहीं तो अंजाम भुगतने की नसीहत दिया था। जिसके बाद से मुखिया का पूरा परिवार दहशत में था।

डोभा कार्य में मशीन इस्तेमाल पर लाभुक और मेठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रोजगार सेवक के आवेदन पर मामला हुआ दर्ज (इचाक),
अभिषेक कुमार
प्रखंड के चंपानगर नावाडीह पंचायत में मनरेगा के द्वारा निर्माणधीन डोभा में जेसीबी मशीन का उपयोग करने को लेकर इचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बाबत रोजगार सेवक अभय कुमार सिंह के आवेदन पर नावाडीह निवासी डोभा योजना के लाभुक देवंती देवी और मेठ रीता देवी के खिलाफ कांड संख्या 198/22 के तहत सुसंगत धारा 420,406,120 B/25 का मामला दर्ज किया गया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि लाभुक और मेठ की मिली भगत से मजदूरों से काम ना करवा कर जेसीबी मशीन का उपयोग करके डोभा का निर्माण किया गया जो मनरेगा अधिनियम के विरुद्ध है। जिसे लेकर विभागीय आदेश के बाद थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की गई। जिसके बाद दोनो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
डोभा निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद सक्रिय हुए पदाधिकारी
प्रखंड के विभिन्न गांवों में किया जा रहा डोभा निर्माण में मजदूरों को रोजगार देने का प्रावधान है. लेकिन जेसीबी मशीनों से काम करने का शिकायत लगातार मीडिया के माध्यम से प्रकाशित किया गया। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की नींद खुली। खबरों की शिकायतों के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमारी के निर्देश पर रोजगार सेवक अभय सिंह ने आवेदन देकर केस दर्ज कराया है।

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...