सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, चार घायल

(इचाक)
अभिषेक कुमार
इचाक थाना क्षेत्र के हदारी मुख्य पथ पर टोटो एवम बुलेट की हुई टक्कर में करियातपुर गांव का युवक रौशन कुमार कसेरा (25 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए . घटना सोमवार की रात लगभग 12 बजे घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार करियातपुर गांव निवासी रौशन कुमार (25) पिता केशर साव, रवि कुमार (24) पिता सुनिल साव और आकाश कुमार (23) पिता सुनील कुमार साव तीनों हजारीबाग से देर रात अपनी बुलेट से वापस अपने घर करियातपुर गांव लौट रहे थे . हदारी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे बुलेट सवार युवकों की भिडंत एक टोटो से हो गई. जोरदार टक्कर होने के कारण बाइक और टोटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं इस घटना में रौशन कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि बाइक में सवार रवि और आकाश तथा टोटो में सवार दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए .टोटो सवार दोनो युवकों का पैर टूट गया .
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ईलाज के लिए सदर असपताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया . टोटो सवार गंभीर रुप से घायल एक युवक को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है . इधर मृतक रौशन कुमार के शव का पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है .युवक रौशन के शव को गांव आते ही उसकी पत्नी , माता समेत पूरे परिजनों के चित्कार से पुरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं पूरे गांव में शोक में डूब गया . मृतक रौशन तीन भाइयों में छोटा था ।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...