किसान का बेटा बना संयुक्त सहायक अभियंता
(इचाक)
.
अभिषेक कुमार
हजारीबाग जिले की इचाक प्रखंड के बरवा गांव निवासी कैलाश प्रसाद मेहता के पुत्र रक्षित कुमार ने जेपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त सहायक अभियंता की परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक अभियंता बने. रक्षित के पिता एक साधारण किसान एवं माता आशा देवी कुशल गृहणी है .उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों की दिया है . उन्होंने पहली परीक्षा मे ही सफलता हासिल किया. रक्षित ने राज्य में 195 वा रैंकिंग हासिल किया . उन्होंने बताया कि 2019 में बीआईटी सिंदरी से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद से हजारीबाग में रहकर कंपटीशन की तैयारी में जुट गए एवं कोचिंग सेंटर में बच्चों को भी पढ़ाने का काम जारी रखा. रक्षित दो भाइयों में से छोटे हैं बड़े भाई का व्यवसाय है.बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बहन भी कंपीटिशन की तैयारी कर रही है . उन्होंने कहा कि लक्ष्य को रख इमानदारी से पढ़ाई करने वालों को निश्चित रूप से सफलता मिलती है ।

No comments:

Post a Comment

झारखण्ड एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे को लिया हिरासत में

शराब घोटाले मामले में एसीबी की कार्यवाई राँची शराब घोटाले में तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को एसी...