खेल प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को मिला सम्मान

इचाक
अभिषेक कुमार
खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत केएन प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक के प्रांगण में दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन खेल प्रेमी सह पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंशीधर राम एवम बीपीओ डा वंदना श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन 38 मध्य एवम उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने खेल का प्रदर्शन किया .इस दौरान विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवम प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया .खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीआरपी विष्णु ठाकुर , नरसिंह महतो , सीआरपी अजय कुमार , हृदयांशू कुमार , जीतेश्वर प्रसाद, राजेश यादव , शिक्षक ऐनुल अंसारी , प्रीति मिश्रा, सुधा कुमारी , श्वेता सिन्हा , शवेता कुमारी , रेखा कुमारी, सेवा राम , राकेश कुमार ,फुलेश्वर राम , नरेश रजक , तालेश्वर प्रजापति, पवन कुमार , थॉमस पासवान, संजय कुमार दास , प्रदीप पांडेय, मनोज कुमार,कैलाश मेहता, लेखापाल संजय राणा , सुरेंद्र राणा , वसीर अहमद के अलावा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएँ शामिल थे।
विजेता बच्चों को मिला पुरस्कार
_
पुरस्कार पाने वालों में
वर्ग (6 _8) गोला फेक बालिका प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय सोनम कुमारी, तृतीय खुशी कुमारी. गोला फेक( वर्ग 9 से 12)बालिका वर्ग में प्रथम संजना कुमारी ,द्वितीय ज्योति कुमारी, तृतीय नूतन कुमारी. गोला फेक ( बालक वर्ग) में गौरव कुमार, शुभम कुमार, सुभाष कुमार. वर्ग 9 से 12 बालक वर्ग गोला फेंक प्रतियोगिता में पुरुषोत्तम कुमार, राजेंद्र कुमार, राज कुमार पांडेय. 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद इरफान, चंदन कुमार, शुभम कुमार. 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सुहानी कुमारी, सोनाली कुमारी, सिमरन कुमारी . 200 मीटर बालक दौड़ में मोहम्मद इरफान, शुभम कुमार ,कुंदन कुमार . 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सनी कुमार, चंदन कुमार, मोहम्मद इरफान .400 मीटर बालिका दौड़ में प्रीति कुमारी, उर्मिला कुमारी एवम निशा कुमारी शामिल है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...