झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, ग्रेड थर्ड की मांग

हजारीबाग
अभिषेक कुमार
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हजारीबाग के अध्यक्ष मो• अतीकुज्जमा ने उपायुक्त नैंसी सहाय को ज्ञापन सौंपा है। दिए गए पत्र में प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड 3( प्रवरण वेतनमान) देने की माँग की है। कहा है कि सरकार के सचिव ,स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ,निदेशालय प्राथमिक शिक्षा झारखंड सरकार के पत्रांक 936 (विधि) दिनांक- 14 /11/ 2022 के द्वारा जिले के सभी उपायुक्तों को पत्र निर्गत करते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति सक्षम प्राधिकार है. और प्रति वर्ष प्राथमिक शिक्षकों की वरीयता सूची का प्रकाशन करते हुए वांछित अहर्ता पूरा करने वाले शिक्षकों को पद उपलब्धता के अनुरूप प्रोन्नति दी जानी चाहिए। विदित हो कि जिला शिक्षा समिति हजारीबाग के पत्रांक 1944 दिनांक 111 के अनुसार ग्रेड 3 में प्रोन्नति हेतु NIC हजारीबाग द्वारा वरीयता सूची का प्रकाशन किया गया था तथा दिनांक 18/ 11/ 2021 तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर भी प्रदान किया गया था। आपत्ति निराकरण के पश्चात भी अभी तक अपेक्षित आहर्ता वाले शिक्षकों को ग्रेड 3 में प्रोन्नति नहीं दी गई ।प्राथमिक शिक्षकों के प्रोन्नति नियमावली 1993 के अनुसार स्नातक योग्यता वाले शिक्षकों को ग्रेड 2 में 12 वर्ष की सेवोपरांत तथा इंटर योग्यता धारी शिक्षकों को ग्रेड -2 में 18 वर्ष की सेवोपरांत ग्रेड 3 (प्रवरण वेतनमान)में प्रोन्नति देने का प्रावधान है ।प्रोन्नति के आस में अनेकों शिक्षक सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं और कई काल-कलवित भी हो गए। इससे कार्यरत शिक्षकों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हजारीबाग इकाई ने उपरोक्त संदर्भ में उपायुक्त ,अध्यक्ष जिला शिक्षा समिति ,हजारीबाग से अहर्ता वाले प्रारंभिक शिक्षकों को अतिशीघ्र प्रोन्नति देने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...