बड़ा अखाड़ा में धूमधाम से मनाया गया श्री राम विवाह महोत्सव

विवाह महोत्सव में महाआरती और भोग भंडारा के दौरान भक्तो की उमड़ी भीड़
इचाक
अभिषेक कुमार
प्रखंड के ऐतिहासिक स्थल लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा अखाड़ा में सोमवार को धूमधाम से श्री राम विवाह महोत्सव मनाया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और माता सीता का पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह महोत्सव बाद महाआरती का आयोजन किया गया।
जहां पूरे क्षेत्र के सनातन धर्म प्रेमी बराती और सराती के रूप में नजर आए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भजन कीर्तन कर ढोलक की थाप पर नाच गान का भक्ति भाव देखा गया। महिलाएं दीपक आरती कर मन्नते मांगी। मध्यरात्रि तक भोग भंडारा का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को झिलमिल झालरों व रंग-बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया गया । विवाह उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आसपास के कई गांवों के लोग समारोह में शामिल हुए।महंत विजयानंद दास ने बताया कि जिस प्रकार वर वधु के विवाह में जो रश्म कराई जाती है. वही भगवान के विवाह में विधि विधान के अनुसार सारी रश्मे कराई गई है। श्री राम सीता विवाह महोत्सव के आयोजन में शामिल होने पर कुंडलियों का दोष खत्म हो जाता है, घर में सुख शांति समृद्धि आती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश राम, सुन्दर सोनी, उमेश पाण्डेय, महेश वैध,बीरू पाण्डेय, करण कुमार, भवानी, गजेंद्र प्रजापति, महेश वैद्य, रमेश गुप्ता, उमेश कपरदार, राजेश विश्वकर्मा आदि का योगदान रहा।
मौके पर कांग्रेस डेली गेट सदस्य डॉ आरसी प्रसाद मेहता, मुखिया अशोक कपरदार, पसस विनय धवन, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी, सत्रुधन राम, मुखिया प्रतिनिधि रवि शंकर उर्फ भोला, संजय अग्रवाल, मोहन केसरी, गोविंद केसरी,आरएसएस के संदीप सोनी, दिलीप अग्रवाल, ब्रह्मदेव सोनी, विहिप के अभिषेक कुमार, आशीष सोनी, सोनू सोनी, ब्रजेश सिन्हा, राजू वर्मा, एएसआई जेके सिंह, छोटन यादव समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष धर्म प्रेमी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...