श्री राम राज्य दिग्विजय यात्रा का इचाक मोड़ में हुआ भव्य स्वागत

जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा एनएच 33
इचाक
अभिषेक कुमार
श्री राम राज्य दिग्विजय यात्रा 5 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन अयोध्या से चलकर झारखंड आई। इसी बीच सोमवार को ईचाक मोड में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। बताते चलें कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन एवं केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य विश्व हिंदू परिषद परम पूज्य स्वामी सत्यानंद सरस्वती महाराज और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास महासचिव चंपत राय के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में भारत तथा नेपाल को जोड़ने वाली यह यात्रा 27 राज्यों को 60 दिनों में 15000 किलोमीटर तय करेगी। श्री राम भगवान ने लंका विजय के बाद अयोध्या पहुंचने पर राज्याभिषेक के बाद अश्वमेध यज्ञ किया था।
वर्तमान में श्री राम लल्ला का 500 वर्षों की कठिन प्रतीक्षा के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है। जो दिसंबर तक पूर्ण होगा एवं जनवरी 2024 में नए मंदिर के गर्भ गृह में रामलला विराजमान होंगे। इसी संदर्भ में यह यात्रा भारत के 27 राज्यों से होते हुए विजयदशमी से गीता जयंती तक 60 दिनों में अपनी यात्रा पूर्ण करेगी। जिस कड़ी में इचाक मोड़ पर तमाम हिंदू जनमानस एकजुट होकर यात्रा का भव्य स्वागत किया। जहां जय श्रीराम के जयघोष और पुष्पों की वर्षा से स्वागत किया गया।
मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद मेहता, बजरंग दल संयोजक प्रशांत सिंह, अमन कुमार, सतीश कुमार, श्री राम सेवा संगठन के छत्रधारी प्रसाद मेहता, मनोज मेहता, एमपी मेहता, नीरज कुमार, दिलीप मेहता, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, सकलदीप मेहता, दिलेश्वर कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...