दारू थाना क्षेत्र से लूटा गया आलू लदा पिकअप वाहन इचाक थाना क्षेत्र से बरामद

दारू थाना प्रभारी अमित कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए एक घंटे के अंदर किया वाहन बरामद, लूटेरे फरार
(*हजारीबाग*)
अभिषेक कुमार
दारू थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि 10 बजे आलू लदे पिकअप वाहन को चार लोगों ने मिलकर लूटने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद दारू थाना प्रभारी अमित कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए वाहन को इचाक थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। वाहन लूटेरे वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहे। इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को आलू लदा सफेद रंग का पिकअप वाहन संख्या बीआर 53 जी 2426 करियातपुर इचाक से झुमरा के रास्ते से लखीसराय जाने हेतु निकला था। इस दौरान जेजे इंटर कॉलेज और हरली के बीच सफेद रंग की स्विफ्ट में सवार चार लोगों ने मिलकर जबरदस्ती वाहन को रोक लिया। वाहन रुकने के बाद दो लोग पिकअप में सवार हो गए जबकि पिकअप चालक को अपने साथ स्विफ्ट गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया। पिकअप वाहन को हज़ारीबाग की ओर ले जाने लगे,तभी करीब 100 मीटर दूर जाने के बाद पिकअप वाहन के चालक को झुमरा से पहले उतार कर आगे चले गए। लूटेरे वाहन को झुमरा के रास्ते इचाक की तरफ ले गए इसी बीच पिकअप के चालक ने दारू थाना पहुंचकर थाना प्रभारी अमित कुमार को घटना की जानकारी दी। तेज तर्रार थाना प्रभारी ने घटना की सूचना ज़िले के एसपी को दी और उनके निर्देश पर त्वरित करवाई करते हुए कोर्रा थाना, मुफ्फसिल थाना, इचाक थाना , टाटीझरिया थाना को सूचना दी और खुद भी इचाक की ओर चले गए। इचाक थाना प्रभार धनंजय सिंह को पुराना इचाक के पास पंचायत भवन के समीप गाड़ी नज़र आई। जिसके बाद उन्होंने कई किलोमीटर तक वाहन का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख लूटेरे वाहन को सड़क पर छोडकर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हों गए। घटना के बाद दारू थाना पुलिस वाहन को जप्त कर थाने ले आई। वाहन चालक अनिल कुमार लखीसराय निवासी के लिखित आवेदन पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 65/22 में लूटपाट का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में दारू थाना पुलिस की त्वरित करवाई से क्षेत्र के लोग काफी खुश नजर आए। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोगों ने दारू और इचाक थाना प्रभारी को त्वरित करवाई करने को लेकर बधाई और धन्यवाद दिया है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...