सदर विधायक मनीष जायसवाल का नमो फुटबॉल टूर्नामेंट पहुंचा इचाक, लोगों ने सराहा, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

पहली बार सदर विस क्षेत्र के बाहर इचाक छावनी अखाड़ा स्टेडियम में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़
इचाक प्रखण्ड क्षेत्र की 28 टीमों ने अबतक कराया पंजीकरण, खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से गुलज़ार हुआ मैदान
सदर विधायक, जिप अध्यक्ष और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल किक मारकर किया उद्घाटन
*
नमो फुटबॉल का मंच कोई राजनीतिक मध्यम नहीं बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम और खेल भावना जागृत करने का एक प्रयास है -मनीष जायसवाल
--------- हजारीबाग का सबसे लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी 4 प्रखंडों में समापन होने के पश्चात पहली बार सदर विधानसभा क्षेत्र से बाहर इचाक प्रखण्ड पंहुचा। सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से इचाक भाजपा मंडलों द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का बुधवार को इचाक स्थित छावनी अखाड़ा स्टेडियम में तिरंगा क्लब छावनी बनाम नेशनल स्पोर्टिंग क्लब तिलरा के बीच शानदार प्रदर्शन मैच से आगाज़ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि हजारीबाग के जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, भाजपा के वरिष्ठ नेता आर.के.मेहता, डीआरडीएस के सचिव सुनिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि भगवान मेहता, हरिहर मेहता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया। उद्घाटन से पूर्व क्षेत्र की दर्जनों टीमों के हजारों खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से गुलज़ार हुआ। सभी खिलाड़ी विधायक मनीष जायसवाल द्वारा भेंट दिए गए आकर्षक नमो जर्सी से लैस थे। इस टूर्नामेंट में अबतक इचाक क्षेत्र की कुल 28 टीमों ने अबतक पंजीकरण कराया और पंजीकरण का शिलशिला फिलहाल जारी है। विधायक मनीष जायसवाल द्वारा इचाक में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जहां इचाक के प्रबुद्ध जनों ने इसकी खूब प्रशंसा की वहीं स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। टूर्नामेंट में उद्घाटन के लिए पंहुचे विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का स्थानीय लोगों ने गाजे- बाजे के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर और फूल माला पहनाकर मंच से सम्मानित किया गया। आयोजन समिति में गैत्तम नारायण सिंह, सुभाष सोनी, शंकर सिंह, संतोष यादव, मनोज राम, राजेश अग्रवाल, मुकेश यादव, सुनील तलवार, ब्रजेश सिंहा, रमेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए। टूर्नामेंट को सफल बनाने में राष्ट्रिय स्टार के रेफरी परमेश्वर गोप, उमेश कुमार, राज्यस्तरीय सिकंदर यादव, दिलीप राम हैं। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए विशेष रूप से मनोज राम को आयोजन समिति द्वारा अधिकृत किया गया है ।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की क्षेत्र में खेल खिलाड़ियों के उत्थान और विकास के लिए साल 2016 में एक अनोखी सोच के साथ बहुत ही छोटे स्तर से कटकमदाग प्रखंड से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। जिसके बाद धीरे-धीरे इसका स्वरूप बढ़ता गया और सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी 4 प्रखंडों में वर्तमान समय में वृहद स्तर पर इसका आयोजन होता है। पहली बार टूर्नामेंट की ख्याति और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हजारीबाग जिले के अन्य क्षेत्रों के खेल प्रेमियों के विशेष आग्रह पर इचाक में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय भाजपा मंडलों से जुड़े कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुआ।इचाक में अभी तक 28 टीमों ने हिस्सा लिया और उम्मीद है की यह संख्या 30 के पर जरूर जाएगी। नमो का उद्देश्य है क्षेत्र के युवाओं को खेल से जोड़ना ताकि उनके अंदर संकल्प की दृढ़ता, अनुशासनप्रियता, सजगता, सहनशीलता, सहयोग, साहस आदि गुणों का संचार हो और युवा एक बेहतर नागरिक के साथ राष्ट्रभक्ति की ओर अग्रसर हो। खेल बढ़ेगा तभी खिलाड़ी और युवा बढ़ेंगे। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की खेल से जुड़े हुए खिलाड़ी कभी समाज के मुख्य धारा से भटकते नहीं हैं। उन्होंने कहा की खेल को बढ़ावा देने का हमारा सोच आज सफल और फलीभूत होता दिख रहा है।
इचाक के बाद बरही प्रखंड में भी जल्द इसका भव्य आगाज होगा। उन्होंने कहा की नमो टूर्नामेंट कोई राजनीति मंच नहीं बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम जागृत करना और खेल के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारना ही इसका एकमात्र उद्देश्य है। उन्होंने इचाक के आयोजक समिति को धन्यवाद देते हुए सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम शुभाकमाना दिया। इचाक के इस आयोजन के लिए उन्होंने कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह को भी विशेष धन्यवाद दिया जिनके स्मरण से ही यह संभव हुआ। हजारीबाग जिप अध्यक्ष उमेश मेहता ने विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास की सराहना की इचाक की धरती पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के इतिहास की बारीकी से लोगों को जानकारी दी और कहा कि इचाक क्षेत्र पुराने जमाने से फुटबॉल के प्रति जागरूक रहा है और फुटबॉल खेलने के दम पर इस क्षेत्र के कई लोगों ने मल्टीनेशनल कंपनियों के अलावे सरकारी नौकरी भी हासिल की है। इचाक की धरती पर फुटबॉल के पुराने क्रेज को लौटाने में विधायक मनीष जायसवाल का सार्थक प्रयास जरूर रंग लाएगा। भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने विधायक मनीष जयसवाल के सोच को सलाम किया और युवाओं के लिए इस टूर्नामेंट को आने वाले वक्त का संजीवनी बताया। झारखंड आंदोलनकारी सह भाजपा नेता आर.के.मेहता ने भी खेल के महत्व को देखते हुए विधायक मनीष जायसवाल द्वारा इचाक में किए गए इस प्रयास की खूब प्रशंसा की ।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर विशेष रूप से पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, भाजपा इचाक पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी, पुर्वी मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता,सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, हरिहर मेहता, डीआरडीएस के सचिव सुनिल कुमार, रजनी शर्मा, पूराना इचाक मुखिया किरण देवी, कुरहा मुखिया संगीता मेहता, नंदू मेहता, रमेश हेंब्रम, पूर्व मुखिया सुनील मेहता, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, खेलखुद विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश उर्फ जेपी, भाजयुमो नेता विक्रमादित्य, दामोदार प्रसाद, मोहन प्रसाद,सिकंदर अंसारी, मुनेंद्र मेहता, नितिन नीरज, प्रकाश राम,ज्ञानी साव, अनंत पासवान, दिलीप मेहता,विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...