मंगुरा पंचायत में 739 आवेदन पड़े 465 का हुआ निष्पादन

(इचाक)
अभिषेक कुमार
प्रखंड़ के मंगुरा पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना ,आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम का उदघाटन डीटीओ विजय कुमार, प्रमुख पार्वती देवी , जिप सदस्य रेणु देवी , बीडीओ रिंकू कुमारी, सीओ मनोज कुमार महथा , मुखिया मीना देवी , पंचायत समिति सदस्य कमली देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . शिविर में 739 आवेदन पड़े जिसमे 465 मामले का निष्पादन किया गया .274 लंबित आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारी को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया . 52 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई .शिविर में 170 बृद्ध व असहाय लोंगो ने पेंशन के लिए आवेदन किया जिसमे 133 आवेदन ऑनलाइन किया गया , खाध आपूर्ति से जुड़े सभी 114 मामले एवम मनरेगा से सभी 27 मामले का निष्पादन किया गया .103 लोगों का ई श्रम के लिए ऑन लाइन किया गया , इसके अलावा पीएम आवास के लिए 75 लोगों ने आवेदन दिया . मौके पर बीईइओ बंशीधर राम , एम ओ विद्याभूषण , बीआरपी नरसिंह महतो , बीपीओ राजीव आनंद , मनरेगा लेखापाल रामचंद्र यादव के अलावा प्रखंड व अंचल के सभी विभाग के कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...