जमीनी विवाद के अलग अलग मामले में दर्जनों घायल

मोकतमा, डुमरौन और दांगी में मारपीट, दर्जनों घायल
(इचाक)
अभिषेक कुमार
प्रखंड में अलग अलग जमीनी विवाद को लेकर मोकतमा, डुमरौन और दांगी गांव में अलग-अलग पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में सभी पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। जिनमें कुछ की हालत को गंभीर देखते हुए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि अन्य जख्मी लोगों का इलाज इचाक सीएचसी में चल रहा है। घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक मोकतमा गांव के विनोद कुमार सोनी और सूरज साव उर्फ चांदी साव के बीच लेनदन तथा जमीन को लेकर शनिवार 10 बजे नोकझोंक हुई।
जिसके बाद सूरज साव, बिक्रम कुमार, दिनेश साव, प्रदीप साव, प्रमोद साव समेत दर्जनों लोग बिनोद साव के घर में घुसकर जमकर मारपीट की जहां बीच बचाव करने गए अरुण साव, अनिल कुमार और अमित कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर बिनोद कुमार ने इचाक थाना में आवेदन दिया है। डुमरौन गांव में भूमि बटवारा को लेकर शुक्रवार शाम को मारपीट हुई । जिसमें चार से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो को रेफर कर दिया गया है। दांगी में हुई मारपीट की घटना में तीन चार लोग घायल हुए हैं। जिन का इलाज चल रहा है। बरहाल सभी पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ इचाक थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने बताया कि आवेदन के आलोक में पड़ताल जारी है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...