मुखिया को धमकी देने मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
(इचाक)
अभिषेक कुमार
प्रखंड के डुमरोन पंचायत मुखिया चौहन महतो को धमकी देने मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मुखिया को धमकी देने वाले युवकों में डूमरोन निवासी अरुण कुमार मेहता पिता स्वर्गीय जगरनाथ प्रसाद मेहता उम्र 30 वर्ष और मल्लाह टोला बरही, थाना-बरही निवासी देवा निशाद, पिता-मदन निशाद उम्र- 25 वर्ष का नाम शामिल हैं। जिसके विरुद्ध इचाक थाना कांड संख्या 187/22 के तहत मामला दर्ज है। एक आरोपी युवक को पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर धर दबोचा। वही दूसरे आरोपी को रविवार की रात प्रथम आरोपी के नशानदेही पर गिरफ्तार किया गया। बताते चले अपराधियों ने डुमरोन पंचायत के मुखिया चौहन महतो को फोन से धमकी देकर लेवी की मांग 30 सितंबर को किया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अपराधियों ने 9 अक्टूबर को दूसरी बार धमकी देकर लेवी की राशि पहुंचाने की बात कही थी, नहीं तो अंजाम भुगतने की नसीहत दिया था। जिसके बाद से मुखिया का पूरा परिवार दहशत में था।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...