डोभा कार्य में मशीन इस्तेमाल पर लाभुक और मेठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रोजगार सेवक के आवेदन पर मामला हुआ दर्ज (इचाक),
अभिषेक कुमार
प्रखंड के चंपानगर नावाडीह पंचायत में मनरेगा के द्वारा निर्माणधीन डोभा में जेसीबी मशीन का उपयोग करने को लेकर इचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बाबत रोजगार सेवक अभय कुमार सिंह के आवेदन पर नावाडीह निवासी डोभा योजना के लाभुक देवंती देवी और मेठ रीता देवी के खिलाफ कांड संख्या 198/22 के तहत सुसंगत धारा 420,406,120 B/25 का मामला दर्ज किया गया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि लाभुक और मेठ की मिली भगत से मजदूरों से काम ना करवा कर जेसीबी मशीन का उपयोग करके डोभा का निर्माण किया गया जो मनरेगा अधिनियम के विरुद्ध है। जिसे लेकर विभागीय आदेश के बाद थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की गई। जिसके बाद दोनो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
डोभा निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद सक्रिय हुए पदाधिकारी
प्रखंड के विभिन्न गांवों में किया जा रहा डोभा निर्माण में मजदूरों को रोजगार देने का प्रावधान है. लेकिन जेसीबी मशीनों से काम करने का शिकायत लगातार मीडिया के माध्यम से प्रकाशित किया गया। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की नींद खुली। खबरों की शिकायतों के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमारी के निर्देश पर रोजगार सेवक अभय सिंह ने आवेदन देकर केस दर्ज कराया है।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...