Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ छठ महापर्व
इचाक,
अभिषेक कुमार।
लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ सोमवार को सुबह उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया है । इचाक के विभिन्न छठ घाटों पर ये पर्व धूमधाम से मनाया गया। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन अर्घ्य के बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' किया। इस दौरान छठ मईया के भजनों और लोक गीतों की बयार बहती रही जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नज़र आ रहा था। मोदी पोखर घाट पर बनाई गई छठ मैया की वेदी और भगवान भास्कर के प्रतिमा एवम सूर्य मंदिर में दीया जलाए गए और मंगल गीत गाते हुए पूजा की गई। छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन हज़ारो से भी ज्यादा व्रतधारी और उनके साथ आए कई लोगों ने मोदी पोखर छठ घाट, सूर्य मंदिर तालाब, छावनी तालाब, गूंजा तालाब, कुरहा तालाब, मोकतमा नदी, फुरुका नदी, लोहड़ी नदी, शिवानी नदी, डुमरोन तालाब, सिजुआ छठ घाट, नावाडीह छठ घाट, शिव शक्ति गंगा धाम, बनाही तलाब समेत प्रखंड के कई छठ घाटों पर पहुंच कर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। इसके बाद व्रती अपने घर आकर जल-अन्न ग्रहण कर 'पारण' किया और 36 घंटे का निर्जल उपवास समाप्त किया।
इसके साथ ही सूर्य देव की उपासना का पर्व छठ सम्पन्न हो गया।
व्रतधारी महिलाओं और पुरुषों ने पूरी आस्था के साथ भगवान सूर्य को पानी में खड़े हो कर अपना अर्घ्य अर्पित किये। बाद में घाट पर बनी बेदी के चारों ओर बैठ कर महिलाओं ने छठ मईया की पूजा की और गीत गाए।इस दौरान सभी छठ घटो को लाइट बत्ती, बैलून से सजाया गया था।
सूर्य मंदिर छठ पूजा समिति द्वारा वर्तियो के लिए विशेष प्रबंध किया गया था, तो वही बजरंग क्लब पेठियाबागी एवम्
कई सामाजिक संगठनों द्वारा वर्तियो के लिए नारियल,फल व दही का व्यवस्था किया गया था। जिसमे अमन सिन्हा, रोहित प्रजापति, सचिन कुमार, सागर कुमार, शिव शंकर पाठक, अमित कु. प्रजापति, कुंदन कुमार, किशन सिंह, भूपेंद्र सिंह,शशि कुमार, आशीष कुमार, अंकु कुमार, राहुल देव पाठक, विकाश प्रजापति, रोहन कुमार, विशाल कुमार, अजीत यादव, नितीश कुमार, आकाश यादव, रोशन यादव समेत सूर्य मंदिर पूजा कमेटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
छठ घाटों पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर इचाक पुलिस- प्रशासन एवम् भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, कांग्रेस डेली गेट सदस्य डॉ आरसी मेहता, मुखिया अशोक कपरदार, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, विधायक प्रतिनिधि सचिदानंद अग्रवाल समेत कई साजसेवी व प्रबुद्ध जनों ने विभिन्न छठ घाटों पर निरीक्षण करते दिखे। क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हुआ।
गैर लाइसेंसी पटाखा कारोबारियों पर होगी कार्रवाई: उपायुक्त
पर्व त्योहार के मद्देनजर गैर लाइसेंसी पटाखा का कारोबार करने वाले लोगों एवं सार्वजनिक स्थानों, भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पटाखा का उपयोग करने वाले लोगों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। गृह, कारा,आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर उपायुक्त हजारीबाग नैन्सी सहाय ने आदेश जारी कर अवैध तरीके से पटाखा कारोबार करने वालों पर प्रतिबंध लगाने व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को कड़ाई से निर्देशों का पालन कराने को कहा है। उपायुक्त ने कहा सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा धार्मिक उत्सव एवं वैवाहिक कार्यक्रमों के अवसर पर फायरवर्कस के उपयोग से संबंधित निर्देशों का पालन करने में आम लोगों को भी सामान्य निर्देशों का पालन कर जिम्मेवारी से पटाखा चलाने का अनुपालन की गाइडलाइन का अनुपालन किया जायेगा, जैसे - प्रतिबंधित व अत्यधिक तीव्रता वाले पटाखे चलाना, प्रतिबंधित जगहों पर पटाखे जलाना।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में अवैध पटाखा दुकानदारों पर अनुज्ञप्ति की जांच करने एवं प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है। साथ ही लाइसेंसी विक्रेताओं को प्रावधान के अनुरूप सारे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बिक्री स्थल पर सुनिश्चित कराने को कहा गया है। यह भी सुनिश्चित है कि सरकारी कार्यालय परिसरों, धार्मिक स्थानो, भीड़भाड़ वाले जगहों पर पटाख़ों का इस्तेमाल ना हो। अनिवार्य सेवा यथा पुलिस, अस्पताल, अग्निशमक सेवा अलर्ट मोड पर रहें। इस दौरान भ शराब सेवन कर वाहनों का परिचालन करने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। साथ ही नियंत्रण कक्ष से सारी गतिविधियां की मॉनिटरिंग की जाए।
लोक आस्था से जुड़ा है 40 फीट ऊंचा सूर्य मंदिर इचाक का इतिहास
छठ पूजा को लेकर बनी समिति
इचाक,
अभिषेक कुमार।
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शनिवार को ग्रामीणों की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता भैरो नारायण सिंह व संचालन पुजारी सुबोध पाण्डेय ने किया। इस दौरान पूजा में पर्वतीयो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिसमे मंदिर में इंट्री और एक्जिट का बैरिकेट, चेंजिंग रूम, तैराकी और सुरक्षा की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए बल दिया गया। जिसे लेकर छठ पूजा कमेटी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष भैरो नारायण सिंह, सचिव सुबोध पाण्डेय, उपाध्यक्ष सुदीप सिंह, कोषाध्यक्ष
गजेंद्र प्रजापति
संरक्षक गौतम नारायण सिंह, महामंत्री अजय यादव, प्रबंध समिति सह व्यवस्थापक प्रकाश राम चंद्रवंशी, राजू राम, राजेश अग्रवाल उर्फ बुटुल, साज सज्जा ऑपरेटर दीपक विश्वकर्मा समेत 15 लोगो को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
बताते चलें कि 1772 ईस्वी में राजा शंभूनाथ सिंह के द्वारा प्रखंड के परासी में सूर्य मंदिर का निर्माण कराया गया था। जमीन से लगभग 40 फीट ऊंचा यह मंदिर की विशेष महता है। मंदिर निर्माण के बाद सबसे पहला पुजारी देवधर सहाय पाठक हुआ करते थे। जिन्होंने इसी मंदिर में महापर्व छठ का व्रत रखा था। दोनों दंपत्ति छठ के दौरान गुफा के बगल वाले कमरे में सोए हुए थे, जहां बंद कमरा होने के कारण गैस भर गया था और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई थी। जिनके नाम से आम बगीचा के पास सती पिंडा भी बनाया गया था। पुजारी की मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी लोग पूजा करने लगे जो बाद में मंदिर को छोड़कर टाटीझरिया चले गए। तब से लेकर अब तक पुजारी के रूप में सुखदेव पांडे व उनके पुत्र सुबोध पांडेय पूजा करते चले आ रहे हैं।
मंदिर निर्माण के बाद से ही प्रखंड वासी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा इसी तालाब में भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर मंदिर में विधि विधान से पूजा करते आ रहे हैं। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता है कि सूर्य उपासक को तालाब से सीधे सूर्य मंदिर आने में कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है। लोगों का अवधारणा है कि मंदिर के पश्चिम दिशा की ओर एक गुफा नुमा आकृति है। इस गुफा का संबंध पद्मा किला से जुड़ा हुआ है। जहां रानी पद्मावती पद्मा किला के सिंह दरवाजा से लेकर सूर्य मंदिर इचाक के गुफा तक प्रातः सुबह आकर सूर्य की पूजा किया करती थी, और उसी गुफा के रास्ते से पुण: अपने पद्मा किला को चली जाती थी। लेकिन यह मान्यता व अवधारणा कितना सत्व सही है जिसका अनुमान लगा पाना मुश्किल है। इधर पूजा को लेकर मंदिर में साज सज्जा व साफ-सफाई पूर्ण कर ली गई है। चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व हिंदुओं के लिए विशेष महत्व रखती है। सूर्य मंदिर अपने आप में लोक आस्था का केंद्र है।
मौके पर सत्य नारायण सिंह, उप मुखिया बलराम कुमार,जितेंद्र पाठक, कामेश्वर कुमार, मुकेश यादव, छोटू कुमार, रघु राम, प्रकाश राम, रविशंकर वैद्य, विक्की कुमार, प्रणव पांडे समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
नहाय- खाय के साथ चार दिवसीय छठ अनुष्ठान हुआ प्रारंभ
अभिषेक कुमार।
चार दिवसीय अनुष्ठान सूर्योपासना का महापर्व छठ नहाय-खाए शुक्रवार से शुरू हो गया है। क्षेत्र में छठ गीत बजने लगी। उगाहो सुरुज देव अरगा के बेर, जल्दी आइए छठी मईया समेत अन्य भक्ति गीत से पूरा वातावरण महापर्व छठ में सरोवर है। 28 अक्टूबर को श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर स्नान करके लौकी की सब्जी और अरवा चावल ग्रहण करके छठ व्रत का संकल्प लिया। व्रतियों का 36 घंटे का निराहार-निर्जला व्रत शनिवार को खरने के बाद शुरू होगा। रविवार को सायंकालीन व सोमवार को उदयीमान सूर्य को प्रात:कालीन अर्घ्य देने के बाद व्रती पारण करके चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन करेगी।
धार्मिक मान्यता है कि छठ महापर्व में नहाए-खाय से पारण तक व्रतियों पर षष्ठी माता की कृपा बरसती है। झारखंड,बिहार में छठ महापर्व पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है।
हजारीबाग समेत विभिन्न प्रखंडों में काफी तादाद में श्रद्धालु छठ महापर्व कर रहे है।
श्रद्धालुओं के घरों पर छठी मैया और हर-हर गंगे के जयकारे
शुक्रवार की सुबह से ही गूंजने लगी और उनके घरों की नजारा बदला हुआ है।
कई श्रद्धालुओं ने घाटों पर प्रसाद के लिए पानी लेकर गए। फिर कई छठ व्रतियों ने हर हर गंगे और हे छठी मैया के जयकारे लगाते हुए गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। जिसके पश्चात छठ व्रतियों ने अपने अपने घरों में लौकी की सब्जी, चने की दाल और अरवा चावल बनाकर भगवान भास्कर को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किये।
दूसरी ओर भारी संख्या में व्रतियों ने अपने-अपने घरों में अरवा चावल, चने की दाल व कद्दू की सब्जी बनाकर भोजन किया। व्रतियों व उनके परिजनों ने नहाय-खाय के साथ ही खरना व सायंकालीन, प्रात:कालीन अर्घ्य की भी तैयारी की। घरों की छतों पर खरने के प्रसाद के लिए गेहूं साफ करके सुखाए गए। गेहूं के पूरी तरह से सूखने तक व्रती व अन्य सदस्य वहीं बैठे रहे।
रसोईयाधमना क्षेत्र में स्थित फैमिली रेस्टुरेंट के पास चली गोली, बाल बाल बचे दंपति
जीटी रोड के रसोईयाधमना में स्थित है फैमिली रेस्टुरेंट
हजारीबाग: बरही के जीटी रोड रसोईयाधमना स्थित फैमिली रेस्टोरेंट के पास अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली चलाकर एक दंपति को मारने का असफल प्रयास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार धनबाद के भूली थानांतर्गत श्रीराम बिहार कॉलोनी पांडर पाला निवासी उपेंद्र सिंह पिता मार्कण्डेय सिंह अपनी पत्नी और बच्चो के साथ अपने ससुराल बिहार के बक्सर अपनी ब्रेजा गाड़ी से जा रहे थे ।
इसी क्रम में रसोईया धमना स्थित फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए रुके । इसी क्रम में सफेद रंग की अपाची बाइक पर कुछ लोग उतरे और गोलियां चलाने लगे । दंपती किसी प्रकार होटल के पीछे छिपकर अपना जान बचाई ।
गोलीकांड की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर ललित कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में सबसे अधिक किए कई मामलों का निष्पादन वाला ब्लॉक विष्णुगढ़, इचाक दूसरा स्थान
"आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम की अबतक (12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक) के कार्यो की उपलब्धियां तथा लेखा जोखा
======================
सभी प्रखंडों के पंचायतों में आयोजित किए जा रहे शिविर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर
======================
उपायुक्त ने दिए सभी संबंधितो को फोकस्ड स्कीम के डिस्पोजल में गति लाने के निर्देश
======================
हजारीबाग/20 अक्टूबर/आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार* के तहत सभी पंचायतों में आम जनमानस की समस्या निराकरण करने तथा उनके आवेदनों पर तत्काल सुनवाई के बाबत पंचायतस्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आइए जानते है 12 से 19 अक्टूबर तक फोकस्ड स्कीम पर किए गए कार्यो की रिपोर्ट।
*📌बरही/ओवरऑल डिस्पोजल 36%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार*: जाति प्रमाण पत्र,सामाजिक सुरक्षा, बाल सुरक्षा,श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन,कंबल का वितरण,फूलो झानो योजना की स्वीकृति।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार:*
मनरेगा कार्य आवंटन ग्रीन राशन कार्ड निबंधन।
📌 *बड़कागांव/ओवरऑल डिस्पोजल 13%*
======≠===============
*100% डिस्पोजल योजनावार:*
विकलांगता पेंशन की स्वीकृति,श्रम पोर्टल पर निबंधन, मनरेगा कार्य आवंटन।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
स्थानीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फूलों झानों योजना की स्वीकृति,सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति।
📌 *बरकठ्ठा/ओवरऑल डिस्पोजल 41%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार*
15वे वित्त से योजना की स्वीकृति, धान अधिप्राप्ति में किसानों का निबंधन।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
राशन कार्ड में नाम जोड़ना/हटाना, लगान रसीद निर्गत करना, कंबल वितरण,मनरेगा कार्य आवंटन,नया केसीसी की स्वीकृति।
*📌विष्णुगढ़/ओवरऑल डिस्पोजल 75%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार*
जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, पेंशन की स्वीकृति,सोना सोबरन धोती साड़ी योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,कंबल का वितरण।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
फूलो झानो योजना की स्वीकृति,नया ग्रीन कार्ड राशन निबंधन,नया ग्रीन कार्ड का वितरण, साक्षरता शिक्षा से संबंधित आवेदन,15वे वित्त से योजना स्वीकृति,नया राशन कार्ड त्रुटि निराकरण।
📌 *चलकुशा/ओवरऑल डिस्पोजल 46%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार*
खाद्य सुरक्षा, राजस्व,कंबल का वितरण,राशन से आधार कार्ड सीडिंग।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
फूलो झानो आशीर्वाद योजना की स्वीकृति, नए केसीसी कार्ड से किसानों का निबंधन,मनरेगा कार्य आवंटन।
📌 *चौपारण/ओवरऑल डिस्पोजल 37%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार* 15वे वित्त आयोग से योजना,जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,श्रम पोर्टल पर निबंधन,लगान रसीद निर्गत, कंबल वितरण,मनरेगा जॉब कार्ड,आवासीय प्रमाण पत्र।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
राशन कार्ड आधार लिंकेज।
📌 *चुरचू/ओवरऑल डिस्पोजल 39 प्रतिशत*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार*
जाति प्रमाण पत्र,श्रम पोर्टल पर निबंधन,आय प्रमाण पत्र,कंबल वितरण 9,फूलो झानो योजना की स्वीकृति।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
सोना सोबरन,स्थानीय प्रमाण पत्र, मनरेगा कार्य आवंटन,बाल विकास विभाग, 15वे वित्त आयोग से योजना।
📌 *डाडी/ओवरऑल डिस्पोजल 18%*
======================
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
कंबल वितरण, नया राशन कार्ड,15 वे वित्त से योजना की स्वीकृति।
📌 *दारू/ओवरऑल डिस्पोजल 29%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार* राशन कार्ड के त्रुटि निराकरण,15वे वित्त से योजना की स्वीकृति,ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाएं, श्रम पोर्टल पर निबंधन,कंबल का वितरण,राशन कार्ड का आधार लिंकेज, मनरेगा कार्य आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की स्वीकृति,केसीसी में निबंधन,फूलों झानो योजना की स्वीकृति,सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति, श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन,सोना सोबरन योजना।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
लगान रसीद निर्गत।
📌 *इचाक/ओवरऑल डिस्पोजल 62%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार* हर राशन कार्ड निबंधन,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की स्वीकृति, फूलों झानो योजना की स्वीकृति, कंबल वितरण।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
मनरेगा कार्य आवंटन,राशन कार्ड को आधार से जोड़ना,श्रम पोर्टल पर निबंधन,15वे वित्त से योजना की स्वीकृति, राशन कार्ड त्रुटि निराकरण।
📌 *कटकमदाग/ओवरऑल डिस्पोजल 35%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार* मनरेगा कार्य आवंटन।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
कम्बल वितरण।
📌 *कटकमसांडी/ओवरऑल डिस्पोजल 25%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार* सर्वजन पेंशन,फूलो झानो योजना, बिजली संबंधित समस्या।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
राशन कार्ड में नाम जोड़ना/हटाना।
📌 *केरेडारी/ओवरऑल डिस्पोजल 54%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार*
जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,कंबल का वितरण, मनरेगा कार्य आवंटन, मृत्यु प्रमाण पत्र,चापाकल मरम्मत, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
सर्वजन पेंशन योजना,फूलो झानो आशीर्वाद योजना।
📌 *पदमा/ओवरऑल डिस्पोजल 48%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार* कंबल का वितरण,राशन कार्ड आधार लिंकेज, नए राशन कार्ड का निबंधन और वितरण,सर्वजन पेंशन। *50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
मुख्यमंत्री पशुधन,आय प्रमाण पत्र।
📌 *सदर/ओवरऑल डिस्पोजल 57%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार*
जाति प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र, ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाएं, शिक्षा से संबंधित आवेदन, श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन,आय प्रमाण पत्र, कंबल वितरण,मनरेगा नया कार्य स्वीकृति, फूलो झानो आशीर्वाद योजना की स्वीकृति, मृत्यु प्रमाण पत्र, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र। *50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
लगान रसीद दिव्यांगता प्रमाण पत्र, 15 वे वित्त योजना की स्वीकृति।
📌 *टाटीझरिया/ओवरऑल डिस्पोजल 41%*
======================
*100% डिस्पोजल योजनावार*
श्रम पोर्टल में निबंधन,मनरेगा कार्य आवंटन, कंबल का वितरण,ग्रीन राशन कार्ड का वितरण,सर्वजन पेंशन,सोना सोबरन योजना।
*50% से ऊपर डिस्पोजल योजनावार*
श्रम पोर्टल में निबंधन, फूलों झानो आशीर्वाद योजना की स्वीकृति, लगान रसीद, 15वे वित्त,राशन कार्ड का त्रुटि निराकरण।
अयोध्या के लिए पदयात्रा पर निकले संतो शिरोमनि का किया गया भव्य स्वागत
पदमा, निशांत कुमार सिंह। अखिल भारत हरे राम हरे कृष्ण फाउंडेशन के तत्वावधान में अयोध्या पैदल पद यात्रा पर निकले संतो का स्वागत सोमवार को सुर्यपूरा परतन शिव मंदिर प्रांगण में विश्व हिन्दू परिसद बजरंग दल के द्वारा किया गया।
पद यात्रा में 18 लोग ( 4 महिला भक्त और 14 पुरुष भक्त सामिल है, महा पदयात्रा आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के गोंचाल गांव से 21 : 8 : 2022 को श्री राम नाम क्षेत्र तमिलनाडु से रविवार सुबह इसकी शुरुआत हुई।
यह महा पदयात्रा 1800 किमी की दूरी लगभग 75 दिनों में तय कर के अंततः श्री राम के जन्म स्थान आयोध्या पहुंचेंगे।
जिनका नेतृत्व फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष
श्रीयंत रामकोटि सुब्बाराव गुरु के द्वारा किया जा रहा है और श्री मंगगबाबू गुरु स्वामी और श्री बोरा वीरभद्रम गुरु स्वामी इस महा पदयात्रा के नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं।
बता दें की पदयात्रा में निकले सन्त मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश पीठापुरम का पदगया श्री राम नागक्षेत्र , प्रत्तिपाडू - अन्नावरम - सिंहाचलम - राम नारायणिम -अरसविल्ली पवित्र तीर्थों होते हुए , उड़ीसा राज्य में पलासा- इचापुरम- बरमपुरम- रंभघाटी - साक्षी गोपाल- पूरी - भुवनेश्वर - कटक - जाजपुर शक्तीपीठ- भद्रक - बालासुर झारखंड राज्य में जमशेदपुर , रांची उत्तर प्रदेश राज्य में वाराणसी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।
वही महा पदयात्रा वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन और अयोध्या में श्री रामजन्म की भूमि में प्रभु श्री रामचंद्र के दर्शन के साथ पूरी होगी
विभिन्न धर्मार्थ संगठन मंदिर समितियां एवं संबंधित गांव के भक्त संघों के द्वारा पदयात्रा मार्ग के साथ प्रत्येक मजिली में स्वागत समारोह और अच्छे प्रबंध के साथ रहने की व्यवस्था की जाती है।
इस दौरान जिला संयोजक प्रशांत सिंह ,जिला समरसता प्रमुख , आयोध्या मेहता, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुबोध शर्मा , प्रखंड उपाध्यक्ष विहिप राजेश मेहता, निशांत सिंह ,उदय मेहता , मनोज गुप्ता , पंकज मेहता , प्रदीप मेहता , सिकन्दर मेहता , समेत दर्जनो लोग मौजूद थे।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के खिलाफ किया आंदोलन निकाली रैली, दिया धरना
इचाक, अभिषेक कुमार। आर एम प्रो उच्च विद्यालय चंदा इचाक के विद्यार्थियों ने सोमवार को विद्यालय में पठन पाठन सुचारू रूप से नहीं होने, शिक्षकों की मनमानी एवं मनमानी फीस वसूलने को लेकर आंदोलन किया। बच्चे नौ बजे स्कूल पहुंचे, फिर गोलबंद होकर शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। करीब 12 बजे विद्यालय प्रांगण से हाथों में तख्ती लिए रैली निकाली जो करियातपुर जाने के बाद पुनः वापस आ गए। फिर विद्यालय गेट के समक्ष नारेबाजी करने लगे एवं दो शिक्षक को छोड़ सभी शिक्षकों का तबादला की मांग पर अडिग थे। बाद में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच स्थानीय लोगों ने बैठक किया। काफी समझाने बुझाने के बाद करीब पांच बजे शाम बच्चों ने आंदोलन समाप्त किया।
विद्यार्थियो की मांग """""""_ छात्र सुमित कुमार, सतीश कुमार, सुजीत कुमार, मुसैक अंसारी, सुजाता, अंजली कुमारी, शीतल कुमारी, पीयूष कुमार, सौरभ कुमार, आकाश गुप्ता समेत कई विद्यार्थियों का कहना था कि शिक्षक शिक्षिका विद्यालय में नियमित पाठयक्रम पढ़ाने में रुचि नहीं लेते, विभिन्न फॉर्म भरने के लिए मनमाना फीस वसूलते हैं, छात्र छात्राओं से पानी भरवाने, समेत सफाई कार्य करने के लिए शिक्षिकाऐं मजबूर करते हैं. काम नहीं करने पर प्रैक्टिकल में मार्क्स नही देने और नाम काट देने की धमकी दी जाती है।
शिक्षकों ने कहा"""" _
शिक्षिका शिल्पी कुमारी, पिंकी कुमारी समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि कोचिंग के कारण बच्चे विद्यालय समय पर नहीं आते समय पर बच्चों को विद्यालय आना अनिवार्य है, शिक्षकों की कमी है जिस कारण विद्यालय आने के बाद बच्चे बहाना बनाकर विद्यालय से भागना चाहते हैं अनुशासन में बच्चे नहीं रहते विद्यालय से सटे मेन रोड है जिस कारण विद्यालय कागेट को बंद किया जाता है जिससे बच्चे नाराज हैं ।
रात्रि में निजी जमीन पर अवैध टीसीबी निर्माण को लेकर भुक्तभोगी ने डीसी से लगाई गुहार
इचाक,
अभिषेक कुमार।
प्रखंड के तिलरा गांव में रात्रि को निजी जमीन पर जेसीबी मशीन से मनरेगा द्वारा रोजगार सेवक की मिलीभगत से टीसीबी निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत भुक्तभोगी व भू स्वामित्व तिलरा निवासी लक्ष्मण यादव ने हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहां है कि मैं एक किसान हूं। मेरे जमीन जिसका खाता संख्या 184 प्लॉट नंबर 3251 पर रोजगार सेवक अभय सिंह एवं गांव के ही विजय सिंह पिता भोला सिंह के द्वारा रविवार की रात्रि को जेसीबी मशीन लगाकर गड्ढा खोद दिया गया तथा टीसीबी का स्वरूप देकर योजना का गलत लाभ लेने का प्रयास किया है। मेरे जमीन पर गड्ढा खोदने से मुझे काफी क्षति हुई है। उन्होंने यह भी लिखा है की मनरेगा योजना के तहत जहां मजदूरों के हाथों से काम लेना है वहां रोजगार सेवक और लाभुक की मिलीभगत से मशीनों से काम कर मजदूरों का हक मारा जा रहा है। जिसमे अधिकारियों की भी मिलीभगत है। जिसके कारण मजदूर पलायन करने पर विवश है।
इधर मामले को लेकर इचाक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव आनंद से पूछे जाने पर बताया की मेरे संज्ञान में इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। छानबीन करने के बाद ही सटीक मामला सामने आ पाएगा। अगर कोई भी ऐसे काम करके योजना का लाभ लेना चाहे तो कभी संभव नहीं है। विभागीय जांच के बाद ही किसी योजना की राशि का भुगतान किया जाता है।
एस ड्राइव अभियान के तहत पांच अभियुक्त भेजें गये जेल
अभिषेक कुमार।
इचाक पुलिस ने एस ड्राइव अभियान के तहत इचाक बाजार, रोमी, तिलरा, बरकाखूर्द और मोक्त्तमा गांव से पांच अभियुक्तों को रविवार की रात उनके घर से धर दबोचा। सभी अभियुक्त विभिन्न कांडों के आरोपी बताए जा रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पिछले कई माह से उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही थी। थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में चलाया गए छापामारी अभियान में जिन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया उसमे कांड संख्या 65/16 के आरोपी रोमी पेलावल गांव निवासी प्रवीण भुइयां पिता फागुन भुइयां, कांड संख्या 73/15 के आरोपी तिलरा निवासी राजू राम पिता टहल राम, कांड संख्या 277/17 के आरोपी इचाक बाजार निवासी विकास कुमार पांडेय और बरकाखूर्द के भोला महतो पिता डालो महतो तथा कांड 302/14 के अभियुक्त मोक्त्तमा गांव निवासी निरंजन सिंह पिता विशेश्वर सिंह का नाम शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी विभिन्न कांडों के फरार अभियुक्त थे। जिनकी तलाश पुलिस को थी। सभी अभियुक्तों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। छापामारी में एसआई आदित्य कुमार, राधेश्याम, बबलू कुमार, अभय कुमार, एएसआई अनिल राम, साकेश कुमार सिंह, संजय कुमार यादव के अलावा जिला बल के जवान शामिल थे।
मुखिया को मिल रही धमकी से छोड़ा गांव, डरा सहमा है पूरा परिवार
अभिषेक कुमार। इचाक थाना क्षेत्र के मुखिया चौहन महतो इन दिनों खुद व अपने परिवार के साथ डरे सहमे जिंदगी जीने पर विवश है। उन्हें मोबाइल पर मिल रही लगातार धमकी के कारण गांव छोड़ दिया है। अपराधियों की इस धमकी से उनके परिजन काफी डरे सहमे हैं। चौहन महतो एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ डुमरौन पंचायत के मुखिया भी है। उन्हें पहली बार 30 सितंबर को मोबाइल से अज्ञात अपराधियों ने धमकाते हुए पांच लाख लेवी की मांग की थी। इस पर उन्होंने 1 अक्तूबर को इचाक थाना और पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अपराधियों द्वारा पुन: नौ अक्तूबर को फोन कर धमकाया कि जो पैसा बोले हैं वह पहुंचा दो नहीं तो पूर्व की तरह घटना को अंजाम दिया जायेगा। बताते चलें की 3 मई 2017 को नगवा पुल के पास मुखिया के पुत्र पर गोली चलायी गयी थी, जिसमें संयोग से वह बच गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अबतक कुछ कार्यवाई भी नही कर पाई तथा मामले का उदभेदन तक नहीं हो सका। तबतक बेखौफ अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे।
मुखिया चौहन महतो ने बताया कि अपराधियों ने दुबारा धमकी दी। इसकी जानकारी थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को दी गयी है। उसके बाद भी अपराधी 14 अक्तूबर को उनके पुत्र कृष्णा कुमार मेहता और बहू रेणु कुमारी के मोबाइल पर धमकी दे रहे हैं। यह भी कह रहें की अगर पैसा नहीं पहुंचाया तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। चौहन मेहता का कहना हैं कि मोबाइल पर धमकी देने वाले अपराधी उसके पूरे परिवार की गतिविधियों पर नजर रखी है। ऐसे हालत में पूरा परिवार समेत मेरा जीना दुभर होते जा रहा, खौफ में जिंदगी काट रहा हूं।
मामले को लेकर एसपी से मिले विधायक
डुमरौन मुखिया चोहन महतो को अपराधियों द्वारा मिल रही धमकी की सूचना मिलते ही बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव जिले के पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन से शुक्रवार की शाम मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उन्होंने एसपी से कहा कि फोन को सर्विलांस में ट्रैक करा कर अपराधियों को चिह्नित करें और उनके खिलाफ अपराधिक केस दर्ज किया जाए।
मामले को लेकर एसपी मनोज रतन ने कहा कि अपराधियों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। पुलिस अपने स्तर से ट्रेसिंग कर रही है। अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
◼️ केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार,अन्नपूर्णा देवी ने बैंको के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ की बैठक
======================
◼️ केंद्र सरकार कि विभिन्न योजनाओ कि प्रगति पर की समीक्षा
======================
अभिषेक कुमार। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार,अन्नपूर्णा देवी ने हजारीबाग,परिसदन भवन मे सभी बैंको के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की जिसमे केंद्र सरकार कि विभिन्न योजनाओ कि प्रगति पर समीक्षा की गई।
बैठक मे बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबन्धक राजेश कुमार बैंस,एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक शैलेश कुमार , झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक एम सी पॉल,यूबीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार लालवानी एवं विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक, जीएम डीआईसी,जिला शिक्षा अधीक्षक/पदाधिकारी,हजारीबाग, कोडरमा एवं गिरिडीह के अग्रणी जिला प्रबन्धक उपस्थित थे ।
माननीय मंत्री ने विशेष रूप से पीएमईजीपी,एसएचजी, मुद्रा, पीएम किसान एवं सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना पर तीनों जिलो कि उपलब्धि की समीक्षा की । हजारीबाग जिला पीएमईजीपी एवं एसएचजी मे अच्छा प्रदर्शन एवं पीएमईजीपी मे पूरे राज्य मे अव्वल स्थान पर रहने को लेकर मंत्री महोदया ने सभी बैंको कि सराहना की। साथ ही निजी बैंको द्वारा इस ओर उदासिनता दिखाने पर रोष प्रकट किया और उन्हे सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओ मे हिस्सेदारी हेतु निर्देशित किया। शिक्षा मंत्री को अग्रणी जिला प्रबन्धक सुधाकर पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि एसएलबीसी झारखंड के निर्देशन पर सभी बैंक के प्रत्येक शाखाओ द्वारा एक गाँव को गोद लेकर बैंक की विभिन्न योजनाओ से आच्छादित किया जा रहा है,जिसे मंत्री द्वारा एसएलबीसी झारखंड के इस पहल की सराहना की।
मंत्री ने सभी बैंको से सरकार कि विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओ के क्रियान्वयन मे पूरा सहयोग करने एवं सभी स्कूली बच्चो के बचत खाते खोलने हेतु निर्देशित किया। सभी बैंको द्वारा इस ओर किए जा रहे कार्यो से मंत्री महोदया को अवगत कराया गया साथ ही सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओ के क्रियान्वयन मे पूरा सहयोग करने एवं देय लक्ष्यो कि प्राप्ति का पूर्ण आश्वशन दिया। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक हजारीबाग, सुधाकर पाण्डेय ने किया। मंत्री महोदया ने दीपावली एवं छठ पर्व की अग्रिम शुभकामनाओ के साथ बैठक की समाप्ति की।
अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ उपायुक्त को आवेदन, कार्यवाई की मांग
अभिषेक कुमार।
हज़ारीबाग़: झारखंड में लॉटरी की टिकट की ब्रिकी पर पूर्ण प्रतिबंध है बावजूद हज़ारीबाग़ ज़िले में लॉटरी की टिकट की ब्रिकी बड़े पैमाने पर हो रही है। अखबार में खबर छपने के बाद यदा कदा ऑय वाश के लिए छापेमारी की जाती है लेकिन इस खेल के बड़े खिलाड़ियों को हाथ भी नहीं लगाया जाता है। पूरा जिला लाटरी के चपेट में है लेकिन अधिकारियो को नज़र नहीं आती है। इस मामले को लेकर पेलावल उत्तरी पंचायत के सरपंच मो. साबिर ने उपायुक्त के नाम एक आवेदन दिया है।
साथ ही अपने निवास स्थान पेलावल से लॉटरी रूपी बिमारी को दूर करने की गुहार लगाई है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि
अवैध लॉटरी के थोक विक्रेताओं ने पेलावल व अगल बगल के गांवों के यूवकों को इस लत में डाल कर उनके परिजनों को परेशानी व बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। यह नशा ड्रग के नशा से कम तर नहीं है। आसान पैसा कमाने के चक्कर में युवक गलत सलत रास्ता अपना कर पैसा जुगाड़ते हैं और लॉटरी टिकट में खुद बर्बाद हो जाते हैं और अपने परिजनों को भी बर्बाद कर देते हैं। बताया कि पेलावल के दोनों पंचायत के प्रतिनिधियों ने एवं जिला परिषद सदस्या मंजू नंदिनी , उत्तरी मुखिया मो.अखलाक,दक्षिणी मुखिया नूरजहां , उत्तरी उपमुखिया मो.अयुब उर्फ बबलू एवं पेलावल के अन्य गणमान्य लोगों की राय मशवरा से यह तय किया गया कि कम से कम पेलावल में इस धंधे पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। इसमें पेलावल विकास मंच के संस्थापक एम.हक भारती ने भी समर्थन दिया।
इसमें मुख्य रूप से छः लॉटरी के थोक विक्रेताओं के नाम दर्शाए गए हैं। मो. मुजाहिद, मो.महमूद , मो. अख्तर, मो. समशाद,राजू खान एवं मो.साजिद का नाम शामिल है।
पेलावल विकास मंच ने भी अपने स्तर से इस रोग को पेलावल की धरती से दूर करने का संकल्प ले लिया है।
सड़क निर्माण संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से की मुलाकात
अभिषेक कुमार।
ईचाक थाना से नगवां एन एच 33 भाया साडम चंदवारा जर्जर सड़क का निर्माण कराने की मांग को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री के रांची स्थित आवास में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री श्री आलम को सड़क की स्थिति से अवगत कराया। ग्रामीण विकास मंत्री ने सारी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और ज्ञापन को विभाग को भेजते हुए कार्यवाई का आदेश दिया। साथ ही जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा की शहर की सड़कों के तर्ज पर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हजारीबाग के कांग्रेस के पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता कर रहे थे। सड़क निर्माण को लेकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति एक वर्ष से प्रयासरत है। एक वर्ष पूर्व से नगवां एनएच 33 से खैरा भाया डाढा तक की सड़क को पीडब्लूडी में जोड़ सड़क निर्माण के लिए कई बार आंदोलन भी किया गया, मगर इचाक से खैरा भाया डाढा सड़क को पीएमजीइसवाई से पास कर इचाक टू नगवां सड़क को छोड़ दिया गया। यह सड़क पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है।
यही सड़क सदर विधानसभा और बरकट्ठा विधानसभा को आपस में जोड़ती है। जब किसी कारणवस एनएच 33 जाम होता है उस परिस्थिति में इसी सड़क को आवागमन के लिए वैकल्पिक पथ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह सड़क भुसाई, साडम, चंदवारा, धरमू, टेप्सा, पारतांड समेत अन्य गांव के हजारों लोगों के आवागमन का एक मात्र पथ है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह, सचिव दीपक सिंह, उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद मेहता, संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष विनय मेहता, संजय कुमार मेहता उर्फ गांधी आदि शामिल थे।
अवैध कोयला पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, वाहनों को किया गया जब्त
======================
उपायुक्त हज़ारीबाग़ एवं पुलिस अधीक्षक हज़ारीबाग के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी पदाधिकारी हज़ारीबाग़ के आदेशानुसार खान निरीक्षक सुनिल कुमार ने चौपारण थाना के चोरदाहा चेकपोस्ट मे अवैध कोयला लोड वाहनो की जॉच जिला पुलिस बल के मदद से किया। जांच के दौरान 12 कोयला लदे ट्रको एवं पिकअप गाडीयो को जप्त किया गया । इस क्रम मे खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा 08 चालको को गिरफ़्तार किया गया है। खान निरीक्षक के अनुसार कोयला माफियाओ द्वारा अवैध रूप से 20 लाख से अधिक मुल्य का अवैध कोयला बिना राजस्व भुगतान किये ही बिहार भेजा जा रहा था।
*गिरफ़्तार चालको के नाम*
नागेन्द्र कुमार शर्मा, गोपालगंज, बिहार
मंगल मुंडा, बेरमो
कारू सिंह, बरही
चुन्नु सिंह, कुजू
राजेश कुमार, नालंदा
पप्पू राय, सारण, बिहार
चंदन केसरी, करियातपूर, बरही
आदित्य केसरी, करियातपुर, बरही
सभी चालको एवं 08 ट्रको/ पिकअप पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तथा शेष 04 ट्रको के कोयले के काग़ज़ात की कार्यालय स्तर से जॉच की जा रही है।
जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि अवैध कोयला धनबाद एवं अन्य जिलो से लाकर उनका परिवहन हज़ारीबाग़ जिले से नही करने दिया जायेगा। जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद है। अवैध कोयला के मामलो मे अबतक लगभग 50 से अधिक वाहनों मे कार्रवाई की गई है जिसमे दर्जनो लोगो को जेल भी भेजा गया है। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।
सहारा इंडिया में फंसे पैसा पाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी
रांची। झारखंड के ढाई लाख से भी ज्यादा लोगों के तीन हजार करोड़ रुपये सहारा इंडिया की विभिन्न योजनाओं में फंस गए हैं। जमा योजनाओं की पॉलिसी परिपक्व होने के बाद भी लगभग दो वर्ष से भुगतान पूरी तरह बंद है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में स्थित सहारा के दफ्तरों में हर रोज बड़ी तादाद में पॉलिसी की राशि के भुगतान की मांग लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
रांची, हजारीबाग, रामगढ़, बेरमो, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर सहित कई जिलों में निवेश करने वाले लोगों ने सहारा के दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन भी किया है। इन शाखाओं के प्रबंधकों और कर्मियों के पास कोई जवाब नहीं है। कंपनी के लिए काम करने वाले 60 हजार से भी ज्यादा कर्मी भी हर रोज हो रहे हंगामे से परेशान हैं। निवेशकों का कहना है मैच्योरिटी की राशि का भुगतान न होने से किसी का इलाज के अभाव में निधन हो गया तो किसी के बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक रुक गई।
भुगतभोगी बोकारो जिले के बेरमो के रामदास साव का कहना है कि अपने जीवन की पूरी कमाई 20 लाख रुपये सहारा इंडिया में जमा किए लेकिन उन्हें एमआईएस तक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। हजारीबाग के शिवपुरी निवासी संतोष कुमार के एक लाख रुपये फंसे हैं और वह दो साल से परेशान हैं।
बेरमो के बबलू गुप्ता और उनकी पत्नी राजकुमारी भारती का कहना है कि पैसे न मिलने की वजह से उन्हें अपनी बेटी का विवाह स्थगित करना पड़ा। इसी तरह प्रदीप कुमार भगत ने भी 21 लाख रुपये जमा किए हैं लेकिन उन्हें ब्याज तक की रकम नहीं दी जा रही है। कुछ महीने पहले बोकारो जिले के गोमिया में सहारा इंडिया के एक एजेंट ने निवेशकों के दबाव से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी।
अगस्त महीने में सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी थी कि सहारा इंडिया में पैसा लगाने वालों की संख्या करोड़ो में है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया था कि सहारा समूह की विभिन्न इकाइयों में करीब 13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये के फंसे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में विधायक नवीन जायसवाल ने नॉन-बैंकिंग कंपनियों में झारखंड के लोगों के लगभग 2500 करोड़ फंसे होने का मामला उठाया था। उन्होंने कहा था कि तीन लाख लोग अपने पैसों को लेकर चिंता में हैं। इस पर जवाब देते हुए सरकार ने कहा था कि नॉनबैंकिंग कंपनियों की वादाखिलाफी और भुगतान संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है। कहा गया कि लोग हेल्पलाइन नंबर 112 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के मुताबिक वित्त विभाग इन शिकायतों के आधार पर सीआईडी (आर्थिक अपराध शाखा, झारखंड) के साथ मिलकर इसकी जांच में मदद करेगा।
16 माह से चक्कर लगा रही विधवा को नही मिला पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
मुखिया और वार्ड सदस्य फार्म पर नहीं करते हस्ताक्षर
इचाक,
अभिषेक कुमार ।
एक ओर जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को निपटाने हेतु झारखंड सरकार का विशेष निर्देश जारी है वहीं दूसरी ओर इचाक प्रखंड में ऐसे योजनाओं को धत्ता तो बताया ही जा रहा साथ ही पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी अपने जिम्मेवारी पर मुखर नही है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां डुमरोंन गांव निवासी रानी देवी अपने मृत पति स्व बबलू कुमार मेहता (उम्र 24 वर्ष) का मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पंचायत सचिवालय से लेकर प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगा कर 16 माह से थक चुकी है। विधवा महिला अपनी 18 माह की दुधमुंही बेटी सिया को लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ब्लॉक और पंचायत सचिवालय आते जाते हैरान परेशान हो चुकी है। अब वह कहती है कि पति तो दुनिया में नहीं रहे, उनके जाने के बाद अब मेरा अपना कोई नहीं है। क्योंकि मृतक पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में उसे किसी का साथ नहीं मिल रहा है। प्रमाण पत्र के लिए सभी नियमों का पालन कर मैं दौड़ रही लेकिन मेरा फरियाद ना ही कोई पदाधिकारी सुन रहे और ना ही जनप्रतिनिधि। यही कारण है कि 16 महीने बीतने के बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है। जिस कारण रानी को विधवा पेंशन, आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाला मुआवजा और एलआईसी की बीमा राशि नहीं मिल पा रही है। बता दें कि रानी देवी के पति बबलू मेहता की मौत 27 जून 2021 को डुमरौन क्षेत्र के खैरा टाड़ में जानवर चराने के दौरान वज्रपात के चपेट में आने से हो गई थी। घटना में तीन-चार अन्य चरवाहे घायल हुए थे। तब से अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण महिला के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रानी देवी ने कहा कि अक्तूंबर माह के अंदर प्रमाण पत्र नहीं बना तो मैं आत्महत्या को विवश हो जाऊंगी। उसने बताया कि वार्ड सदस्य और मुखिया मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे है। जिस कारण प्रखंड कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र 16 माह बाद भी नहीं मिल सका है।
क्या कहते हैं मुखिया
""""""''''''''''''''"""""""""''''''''''''''''
डुमरौन के मुखिया चोहन महतो ने कहा कि मुखिया बने हुए मुझे कुछ ही माह हुए हैं। रानी के ससुर रघु महतो और उसकी पत्नी का व्यवहार दूसरे प्रवृत्ति का है। बीमा तथा आपदा प्रबंधन से मिलने वाले राशि बहू के खाते में न जाए इसीलिए प्रमाण पत्र के फोरम पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है। साथ ही हस्ताक्षर करने का प्रयास किया तो वे लोग अभद्र व्यवहार पर पर उतर आते हैं। जिसके कारण हस्ताक्षर नहीं किया हूं। मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है लेकिन उसका ससुर रघु महतो पंचों के फैसले को महत्व नहीं देता है। अगर वार्ड सदस्य फार्म में हस्ताक्षर कर देगा तो मैं भी करूंगा।
माता की आराधना करने से सभी कष्टों का हरण होता है - जे के सिंह
नवरात्र के पवित्र समय में जहां पूरा देश माता के भक्ति भाव में लीन है.वही एएसआई जे के सिंह भी वर्षों से माता की आराधना करते आ रहे हैं। पहले इचाक थाना मैं अपने मंदिर को स्थापित कर लगातार पूजा करते रह रहे श्री सिंह अब वर्तमान में हजारीबाग पुलिस क्लब में मंदिर को स्थापित कर नवरात्र का भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर रहे हैं।
वह कहते हैं कि पुलिस का कार्य जोखिम भरा होता है और समय निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है ।इसी बीच अपने धर्म का निर्वहन करना बहुत जरूरी है। जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से माता दुर्गा का आराधना करते हैं उसके सभी कष्टों का हरण होता है। उन्होंने सच्चे और भक्ति भाव मन से हिंदू जनमानस को नवरात्रि करने के लिए प्रेरित किया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...