◼️ केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार,अन्नपूर्णा देवी ने बैंको के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ की बैठक

======================
◼️ केंद्र सरकार कि विभिन्न योजनाओ कि प्रगति पर की समीक्षा ======================
अभिषेक कुमार। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार,अन्नपूर्णा देवी ने हजारीबाग,परिसदन भवन मे सभी बैंको के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की जिसमे केंद्र सरकार कि विभिन्न योजनाओ कि प्रगति पर समीक्षा की गई। बैठक मे बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबन्धक राजेश कुमार बैंस,एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक शैलेश कुमार , झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक एम सी पॉल,यूबीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार लालवानी एवं विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक, जीएम डीआईसी,जिला शिक्षा अधीक्षक/पदाधिकारी,हजारीबाग, कोडरमा एवं गिरिडीह के अग्रणी जिला प्रबन्धक उपस्थित थे । माननीय मंत्री ने विशेष रूप से पीएमईजीपी,एसएचजी, मुद्रा, पीएम किसान एवं सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना पर तीनों जिलो कि उपलब्धि की समीक्षा की । हजारीबाग जिला पीएमईजीपी एवं एसएचजी मे अच्छा प्रदर्शन एवं पीएमईजीपी मे पूरे राज्य मे अव्वल स्थान पर रहने को लेकर मंत्री महोदया ने सभी बैंको कि सराहना की। साथ ही निजी बैंको द्वारा इस ओर उदासिनता दिखाने पर रोष प्रकट किया और उन्हे सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओ मे हिस्सेदारी हेतु निर्देशित किया। शिक्षा मंत्री को अग्रणी जिला प्रबन्धक सुधाकर पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि एसएलबीसी झारखंड के निर्देशन पर सभी बैंक के प्रत्येक शाखाओ द्वारा एक गाँव को गोद लेकर बैंक की विभिन्न योजनाओ से आच्छादित किया जा रहा है,जिसे मंत्री द्वारा एसएलबीसी झारखंड के इस पहल की सराहना की।
मंत्री ने सभी बैंको से सरकार कि विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओ के क्रियान्वयन मे पूरा सहयोग करने एवं सभी स्कूली बच्चो के बचत खाते खोलने हेतु निर्देशित किया। सभी बैंको द्वारा इस ओर किए जा रहे कार्यो से मंत्री महोदया को अवगत कराया गया साथ ही सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओ के क्रियान्वयन मे पूरा सहयोग करने एवं देय लक्ष्यो कि प्राप्ति का पूर्ण आश्वशन दिया। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक हजारीबाग, सुधाकर पाण्डेय ने किया। मंत्री महोदया ने दीपावली एवं छठ पर्व की अग्रिम शुभकामनाओ के साथ बैठक की समाप्ति की।

No comments:

Post a Comment

इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी

झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...