Information related to Indian culture and sports including latest news, incident, accident, social and political component is available.
मुखिया को मिल रही धमकी से छोड़ा गांव, डरा सहमा है पूरा परिवार
अभिषेक कुमार। इचाक थाना क्षेत्र के मुखिया चौहन महतो इन दिनों खुद व अपने परिवार के साथ डरे सहमे जिंदगी जीने पर विवश है। उन्हें मोबाइल पर मिल रही लगातार धमकी के कारण गांव छोड़ दिया है। अपराधियों की इस धमकी से उनके परिजन काफी डरे सहमे हैं। चौहन महतो एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ डुमरौन पंचायत के मुखिया भी है। उन्हें पहली बार 30 सितंबर को मोबाइल से अज्ञात अपराधियों ने धमकाते हुए पांच लाख लेवी की मांग की थी। इस पर उन्होंने 1 अक्तूबर को इचाक थाना और पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अपराधियों द्वारा पुन: नौ अक्तूबर को फोन कर धमकाया कि जो पैसा बोले हैं वह पहुंचा दो नहीं तो पूर्व की तरह घटना को अंजाम दिया जायेगा। बताते चलें की 3 मई 2017 को नगवा पुल के पास मुखिया के पुत्र पर गोली चलायी गयी थी, जिसमें संयोग से वह बच गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अबतक कुछ कार्यवाई भी नही कर पाई तथा मामले का उदभेदन तक नहीं हो सका। तबतक बेखौफ अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे।
मुखिया चौहन महतो ने बताया कि अपराधियों ने दुबारा धमकी दी। इसकी जानकारी थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को दी गयी है। उसके बाद भी अपराधी 14 अक्तूबर को उनके पुत्र कृष्णा कुमार मेहता और बहू रेणु कुमारी के मोबाइल पर धमकी दे रहे हैं। यह भी कह रहें की अगर पैसा नहीं पहुंचाया तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। चौहन मेहता का कहना हैं कि मोबाइल पर धमकी देने वाले अपराधी उसके पूरे परिवार की गतिविधियों पर नजर रखी है। ऐसे हालत में पूरा परिवार समेत मेरा जीना दुभर होते जा रहा, खौफ में जिंदगी काट रहा हूं।
मामले को लेकर एसपी से मिले विधायक
डुमरौन मुखिया चोहन महतो को अपराधियों द्वारा मिल रही धमकी की सूचना मिलते ही बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव जिले के पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन से शुक्रवार की शाम मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उन्होंने एसपी से कहा कि फोन को सर्विलांस में ट्रैक करा कर अपराधियों को चिह्नित करें और उनके खिलाफ अपराधिक केस दर्ज किया जाए।
मामले को लेकर एसपी मनोज रतन ने कहा कि अपराधियों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। पुलिस अपने स्तर से ट्रेसिंग कर रही है। अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इचाक में शान से लहराया तिरंगा, देशप्रेमियों ने दी सलामी
झारखंड आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित अभिषेक कुमार🖋️ इचाक। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इचाक प्रखण्ड में राष्ट्रीय त्योहार हर्षोल्लास...
-
लापता युवती के परिजनों ने इचाक पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अभिषेक कुमार इचाक प्रखंड के कुरहा गांव निवासी शिक्षक दंपति राहुल औ...
-
जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद व निराधार - बीडीओ अभिषेक कुमार🖋️ इचाक प्रखंड के मुखिया संघ और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों...
-
इंस्टाग्राम बना विवाद का कारण अभिषेक कुमार🖋️ इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा गांव में एक कुआं से विवाहित महिला का शव पुलिस ने बरामद किया ...
No comments:
Post a Comment