एस ड्राइव अभियान के तहत पांच अभियुक्त भेजें गये जेल

अभिषेक कुमार। इचाक पुलिस ने एस ड्राइव अभियान के तहत इचाक बाजार, रोमी, तिलरा, बरकाखूर्द और मोक्त्तमा गांव से पांच अभियुक्तों को रविवार की रात उनके घर से धर दबोचा। सभी अभियुक्त विभिन्न कांडों के आरोपी बताए जा रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पिछले कई माह से उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही थी। थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में चलाया गए छापामारी अभियान में जिन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया उसमे कांड संख्या 65/16 के आरोपी रोमी पेलावल गांव निवासी प्रवीण भुइयां पिता फागुन भुइयां, कांड संख्या 73/15 के आरोपी तिलरा निवासी राजू राम पिता टहल राम, कांड संख्या 277/17 के आरोपी इचाक बाजार निवासी विकास कुमार पांडेय और बरकाखूर्द के भोला महतो पिता डालो महतो तथा कांड 302/14 के अभियुक्त मोक्त्तमा गांव निवासी निरंजन सिंह पिता विशेश्वर सिंह का नाम शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी विभिन्न कांडों के फरार अभियुक्त थे। जिनकी तलाश पुलिस को थी। सभी अभियुक्तों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। छापामारी में एसआई आदित्य कुमार, राधेश्याम, बबलू कुमार, अभय कुमार, एएसआई अनिल राम, साकेश कुमार सिंह, संजय कुमार यादव के अलावा जिला बल के जवान शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का दिया आवेदन

इचाक प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत मड़पा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से नाराज हो कर वोट बहिष्कार का ऐलान किया। जिस बाबत उपायुक्त हजारी...